थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम व्हीलर मोदी में डॉलर मोहन हिंदी में ट्रैक्टर ट्राली टोचन लगाते समय एक युवक का दबने का मामला सामने आए हैं जिसका इलाज निजी अस्पताल में जारी है।
मिली जानकारी अनुसार 23 मई को गांव के फुलेत निर्मलकर का ट्रेक्टर चालक हिमांशु साहू ने प्रार्थी के लड़के को ट्रेक्टर एवं ट्राली को जोडने वाला टोचन को लगाने की बात कही जिस पर प्रार्थी शिशुपाल मेहर का लड़का टोचन लगाने के लिये टोचन को उठा रहा था उसी समय चालक हिमांशु साहू द्वारा ट्रेक्टर को लापरवाही पूर्वक रिवर्स कर दिया गया जिससे प्रार्थी का लड़का ट्रेक्टर का इंजन एवं ट्राली के बीच दब गया जिससे कमर व पेशाब नली में चोट आई है जिसका ईलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में जारी है।
अभनपुर पुलिस ने ट्रेक्टर चालक हिमांशु साहू के विरुद्ध 337,279 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
500 रुपए कमाने वाला क्रिकेटर आज 91 Cr का मालिक, वाइफ को लेकर चर्चा में