ग्राम बेलर(चंडी) में ट्रेक्टर टोचन में दबा एक बच्चा, एफआईआर दर्ज

बेलर (चंडी),अभनपुर पुलिस/belar chandi,abhanpur police

republic express news

थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम व्हीलर मोदी में डॉलर मोहन हिंदी में ट्रैक्टर ट्राली टोचन लगाते समय एक युवक का दबने का मामला सामने आए हैं जिसका इलाज निजी अस्पताल में जारी है।

Republic express news/बेलर/belar

मिली जानकारी अनुसार 23 मई को गांव के फुलेत निर्मलकर का ट्रेक्टर चालक हिमांशु साहू ने प्रार्थी के लड़के को ट्रेक्टर एवं ट्राली को जोडने वाला टोचन को लगाने की बात कही जिस पर प्रार्थी शिशुपाल मेहर का लड़का टोचन लगाने के लिये टोचन को उठा रहा था उसी समय चालक हिमांशु साहू द्वारा ट्रेक्टर को लापरवाही पूर्वक रिवर्स कर दिया गया जिससे प्रार्थी का लड़का ट्रेक्टर का इंजन एवं ट्राली के बीच दब गया जिससे कमर व पेशाब नली में चोट आई है जिसका ईलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में जारी है।

अभनपुर पुलिस ने ट्रेक्टर चालक हिमांशु साहू के विरुद्ध 337,279 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

republicexpressnews.com

500 रुपए कमाने वाला क्रिकेटर आज 91 Cr का मालिक, वाइफ को लेकर चर्चा में

https://hindi.asianetnews.com/webstories/business-news/money-news/mumbai-indians-captain-hardik-pandya-wife-natasa-stankovic-divorce-news-stb-izg6l96

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *