जन संम्पर्क कार्यालय छत्तीसगढ़ का पहचान बाताकर प्रतिरूपण द्वारा लोगो से भ्रामक जानकारी शेयर कर छल किए जाने को लेकर एस.कुशराम संयुक्त संचालक ने राखी पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
संयुक्त संचालक ने अपने रिपोर्ट में बताया कि जन संपर्क संचालनालय द्वारा न्यूज पोर्टल/ वेबसाईट के इम्पैनलमेंट हेतु आनलाईन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसकी अंतिम तिथि 18 जुलाई 2024 निर्धारित की गई थी । आनलाईन आवेदन जनसम्पर्क संचालनालय की वेबसाईट
http://jansampark.cg.gov.in/ मे प्राप्त किये जा रहे है,16 जुलाई 2024 को सुबह से Rabik private के आदित्य के नाम से ऑनलाईन आवेदन करने वाले आवेदको को उनके मोबाईल पर एक मैसेज भेजा जा रहा है। जिसमे यह कहा जा रहा है कि जनसम्पर्क संचालनालय मे आपके द्वारा न्यूज वेबसाईट के लिये आवेदन किया गया है। हमने आपकी वेबसाइट की समीक्षा की है और यह पाया है कि इसमे कुछ समस्याऐ है जो आपके इम्पैनलमेंट मे सलकैट होने की संभावना बहूत कम है यदि इन समस्याओ को समाधान नही किया गया तो आपका वेबसाईट का चयन होना संभव नही है हम आपकी वेबसाईट की गुणवत्ता मे सुधार कर सकते है और आपके चयन के अवसरो को बढा सकते है।
कृप्या इस महत्पूर्ण मूददे पर तुरंत ध्यान दे अधिक जानकारी के लिये हमे मोबाईल नंबर पर संपर्क करे या इस संदेश का जवाब दे जैसी एसएमएस सभी आवेदको को भेजे जाने की सूचना मिली है लेकिन जन संम्पर्क संचालनालय द्वारा इस कंपनी को किसी भी प्रकार से अधिकृत नही किया गया है और नही इस कंपनी से कोई संबंध है जन सम्पर्क संचालनालय के नाम से फर्जी तरिके से प्रतिरूपण द्वारा लोगो से भ्रामक जानकारी शेयर कर छल किया जा रहा है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 319 (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई को:जानिए रविवार को गुरु की पूजा के साथ कौन-कौन से शुभ काम करें…