अभनपुर पुलिस
थाना क्षेत्र के ग्राम खोरपा में मारपीट का दो अलग अलग मामला सामने आया है।
मिली जानकारी अनुसार राकेश साहू 14 नवंबर की रात 9 बजे गोबर्धन पूजा कर घर वापस आया और खाना खाकर अपने दोस्त से मिलने के लिये घर से निकल रहा था उसी समय गांव का जशवंत साहू अपने अन्य साथी को साथ लेकर आये और पुरानी रंजीश की बात को अश्लील गालियां देकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं राड से मारपीट करने लगे और बचाव करने वाले निलेश धीवर, पीयुष साहू, महेन्द्र साहू को भी उन्हे भी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते राड एवं डण्डा से मारपीट किया गया। मारपीट से प्रार्थी के सिर, पीठ एवम मिलेश धीवर के सिर मे महेन्द्र साहू के दाहिने हाथ के उंगली में चोट लगा है। अभनपुर पुलिस ने मामला दर्ज करते 294, 323, 34, 506 के तहत कार्यवाही की है।

खोरपा के ग्रामीणों का क्या है कहना
मामले के बारे में पूछताछ करने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि मारपीट करने वाले लोग अपराधिक किस्म के है जिसका आए दिन गांव के लोगों के साथ झगड़ा होता रहता है जिससे गांव वाले काफी परेशान है गांव में लगातार बाहरी लड़कों का हस्तक्षेप से गांव का माहौल खराब हो रहा है।
पुलिस की कार्यवाही से नाराज लोग
लोगो ने बताया कि राकेश साहू के पीठ में किसी चाकू या अन्य नुकीले हथियार का निशान साफ देखा जा सकता है जिस प्रकार से घटना हुई है उस हिसाब से अपराध पंजीबद्ध नही होने से अभनपुर पुलिस के प्रति लोगो में आक्रोश व्याप्त है उचित कार्यवाही नही होने पर गांव वालो द्वारा कलेक्टर या जिम्मेदार अधिकारी का दफ्तर घेराव की बात भी सामने आई है।
क्या है दूसरा मामला
खोरपा निवासी प्रार्थी राहुल यादव 14 नवंबर की शाम गोबर्धन पूजा कर अपने घर वापस आया कपडा बदल कर नहर तरफ घुमने जा रहा था उसी समय सामने से महेन्द्र साहू , चेमन साहू, पीयुश साहू और पुष्पेन्द्र साहू ने नरेन्द्र साहू के साथ घुमते हो तुम्हारा कितना बडा गेंग है बोलकर अश्लील गाली देते एक राय होकर डंडा से मारपीट किया गया ।मारपीट को देखकर बीच बचाव करने मेरे साथी नरेन्द्र साहू, राकेश साहू ओर डोमन निषाद आये तो उन्हे भी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं डण्डा से मारपीट किया गया मारपीट में एक व्यक्ति सीरियस है जिसे अभनपुर से रायपुर ईलाज हेतु रिफर किया गया है। मारपीट से मेरे दाहिने हाथ चेहरा में चोट लगा है। डोमन निषाद के सिर, सिना, पीठ चेहरा में, राकेश के हाथ में चोट खरोच वं नरेन्द्र साहू के दाहिने पैर में चोट लगा है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।