अभनपुर मुंडरा में दो पक्षों में हुई मारपीट,मामला थाना में दर्ज

Mujgahan police/Mujgahan police/raipur police/मारपीट /REPUBLIC EXPRESS NEWS
मुजगहन थाना क्षेत्र के ग्राम मुंडरा ढोड़गी में मारपीट का मामला सामने आया है । मिली जानकरी अनुसार मुंडरा निवासी प्रार्थी माधव कोसले
1 फ़रवरी को अपने मोटर सायकल से काम निपटाकर रायपुर से रात करीबन 7:30 बजे  घर वापस मुंडरा आ रहा था, मुंडरा ढोड़गी के पास पहुंचने पर ग्राम रवेली के जमुना प्रसाद सोनकर एवं योगेश पटेल द्वारा अपने मोटर सायकल प्रार्थी के  सामने खड़ा कर  गाली गलौच करने लगे गाली देने का विरोध करने पर  जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे जिससे प्रार्थी के  बांये पैर एवं ओंट में चोटे  आई  है।
वही रवेली के जमुना प्रसाद सोनकर ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह अपने साथी योगेश कुमार पटेल के साथ अपनी स्कूटी से शाम 6 बजे भाठागांव रायपुर अपने काम से गया हुआ था। काम निपटाकर रात करीबन 7:30 बजे अपने घर वापस आने के दौरान मुंडरा ढोड़गी के पास  माधव अपने साथी सुरेन्द्र , झुमुक और प्रेम निषाद के साथ गाली गलौच कर  जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का एवं किसी वस्तु से मारपीट किया गया । मारपीट से प्रार्थी के  कमर, दाहिना पैर के पिंडली एवं ओंट में चोट आयी है साथ ही  योगेश पटेल के पीठ, चेहरा में चोट आया है।  मुजगहन पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ धारा 294,323,34,506 के तहत अपराध दर्ज कर जाँच कर रही है
Mujgahan police/Mujgahan police/raipur police/मारपीट /REPUBLIC EXPRESS NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *