Free Military Training Center Abhanpur
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला रायपुर के तत्वाधान में संचालित निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण केंद्र अभनपुर से प्रशिक्षण प्राप्त कर अग्निवीर (थलसेना) में आर्टिलरी के लिए चयनित अभ्यर्थी हेमंत कुमार पाल को प्रशिक्षण ग्राउंड में विदाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में सैन्य प्रशिक्षण केंद्र द्वारा हेमंत पाल को स्मृति चिन्ह श्रीफल एवं साल तथा पुष्पगुच्छ भेंट की गई। हेमंत को प्रशिक्षण ग्राउंड से उनके निवास छोटे उरला तक बाइक रैली के माध्यम से गाजे बाजे के साथ घर छोड़ा गया।
रामायण के मेकर ने बेची साबुन, प्यून बनकर बांटी चाय, ऐसे बदली किस्मत
हेमंत कुमार पाल 23 अप्रैल को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आर्टिलरी सेंटर हैदराबाद रवाना हुआ।
इस दौरान प्रशिक्षक नायक योगेश कुमार साहू, नायक कमलनारायण मिश्रा,नायक यश्वनी साहू , हवलदार ईश्वरी लाल गायकवाड, हेमंत कुमार साहू शिक्षक, नवीन भारती ,अतिथि संतोष रेड्डी असिस्टेंट कमांडेंट सीआरपीएफ, संतोष कुमार साहू, वाणिज्य अधिकारी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद।
इन्होंने दी बधाई
हेमंत के चयन पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद प्रदेश अध्यक्ष कर्नल डॉक्टर हरेंद्र त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष खेमचंद निषाद सहित पदाधिकारी एवं पूर्व सैनिकों ने बधाई संदेश प्रेषित किया है।
पीएम मोदी की जाजंगीर में सभा, तगड़ा माहौल, देखें क्या बोले प्रधानमंत्री
देखें पीएम की जनसभा– https://www.youtube.com/watch?v=c4_s1GIHFXc
