Nava raipur bike chori
नवा रायपुर में लगातार चोरी की घटनाओं में इजाफा होने के साथ अपराधियों के हौसले इतना बुलंद हो गए है की पुलिसकर्मी को भी नही छोड़ रहे है। पुलिस विभाग आईटीबीपी मे आरक्षक द्वारा छत्तीसगढ हाउसिंग बोर्ड के पार्किंग स्थल में रखे बाइक को अज्ञात चोर द्वारा चोरी का मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार सेक्टर 27 नवा रायपुर में पुलिस विभाग आईटीबीपी मे आरक्षक पर पदस्थ जवान ने 5 मई को मोटर सायकल हीरो होण्डा पैशन प्लस क्रं AP15AP6894 को डयुटी स्थल छत्तीसगढ हाउसिंग बोर्ड के पार्किंग एरिया मे गाडी को लॉक कर ऑफिस चला गया जब आरक्षक लंच के समय पार्किंग के पास आया तो पर बाइक अपने जगह पर नहीं था अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाइक चोरी कर लिया गया था।
राखी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
नाबालिग के साथ गैंगरेप, 24 घंटों में आरोपियों के घरों पर गरजा बुलडोजर