Site icon Republic express news

जिला पंचायत क्षेत्र 9 में चुनाव सरगर्मी तेज, युवा प्रत्याशी ओम आशीष साहू को मिल रहा है भरपूर समर्थन

ओम आशीष साहू जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी

JILA PANCHAYT ELECTION 2025

रिपब्लिक एक्सप्रेस न्यूज 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज, कांग्रेस बीजेपी अधिकृत एवं निर्दलीय प्रत्याशियों का सघन चुनाव प्रचार जारी है। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 में टोटल 7 प्रत्याशी मैदान में है सभी प्रत्याशी अपने अपने निर्वाचन क्षेत्र में अपने अपने दावों, वादो के साथ जोर शोर से प्रचार में लगे हुए है लेकिन असली निर्णय 17 फरवरी को जनता तय करेगी। जिला पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है क्षेत्र में विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है वही क्षेत्र में सबसे ज्यादा चर्चा युवा प्रत्याशी ओम आशीष साहू (आशु भाई) का है जो रवेली(भुरकुनी) के निवासी है जिसे युवा के साथ बुजुर्ग,महिला सभी वर्ग पसंद कर रहे है वही ओम आशीष साहू के अलावा मैदान में पूनारद निषाद, खिलावन साहू, अन्नू तारक,सौदागर सोनकर,राजेश साहू, डोमन बया का नाम शामिल है। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 में लगभग 24 गांव मिलाकर 40 हजार से ज्यादा मतदाता है जिसमें सारखी,कोलर, खोरपा, जुलुम, मुंडरा, रवेली, परसदा, संकरी , टेकारी जैसे बड़े गांव शामिल है।

चुनाव की सरगर्मी के बीच, सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं और अपने पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। अंतिम निर्णय 17 फरवरी को जनता के मतदान के माध्यम से होगा, जो यह तय करेगा कि क्षेत्र का अगला प्रतिनिधि कौन होगा।

महतारी वंदन खाते में नही पहुंचा पैसा,तो फौरन करे ये काम

https://mpcg.ndtv.in/chhattisgarh-news/cg-mahtari-vandan-yojana-what-to-do-if-the-installment-of-mahtari-vandan-yojana-did-not-reach-the-account-know-here-7673040

 

Exit mobile version