अभनपुर में लगातार दुर्घटना से प्रशासन आया हरकत में, रायपुर कलेक्टर सहित कई अधिकारियों ने किया निरीक्षण….अवैध खनन से लेकर इन विषयों पर की गई है शिकायत

अभनपुर/abhanpur/republic express news/ Raipur Collector, SP inspected Abhanpur accident site/raipur police/abhanpur police/रिपब्लिक एक्सप्रेस न्यूज

Raipur Collector, SP inspected Abhanpur accident site

republic express news

अभनपुर में हो रही निरंतर हो रहें सड़क दुर्घटना के कारण जानने कलेक्टर व एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण जिम्मेदार अधिकारियों को शीघ्र ट्रंबल स्ट्रिप लगाने, ब्रेकर बनाने, स्ट्रीट लाईट लगाने के साथ ट्रैफिक पुलिस तैनात करने तथा सिंग्नल की टाईम लिमिट बढ़ाने के निर्देश दिए।

बता दे की विगत दिनों पूर्व दो अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत से पूरे नगर सहित क्षेत्र मे आक्रोश है। अभनपुर बस्ती मोड़ स्थित सिग्नल चौराहा में आए दिन हो रहे दुर्घटना से लोगों के मन में डर का माहौल बन गया है सड़क निर्माण के दौरान ही नगरवासियों द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंडर ब्रिज निर्माण की मांग भी की गई थी  लेकिन इस पर कोई गंभीरता से विचार नहीं किया गया जिसका आज परिणाम दिखाई दे रहा है।

अभनपुर/abhanpur/republic express news/ Raipur Collector, SP inspected Abhanpur accident site/raipur police/abhanpur police/रिपब्लिक एक्सप्रेस न्यूज
दुर्घटनाजन्य अभनपुर बस्ती मोड़ सिग्नल चौक

 

अवैध उत्खनन पर शिकायत 

कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह एवं जिपं सीईओ विश्वदीप यादव, नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा सहित एनएचआई के अधिकारी, यातायात पुलिस, आरटीओ आदि प्रमुख अधिकारियों ने विश्राम गृह अभनपुर मे दुर्घटना रोकने के संबंध में चर्चा किया और एनएचआई के अधिकारियो को तत्काल उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इसी तरह राजिम रोड मे निर्माणाधीन सड़क कार्य के कलेक्टर नाराज दिखे उन्होंने सड़क में हुए गड्डे को भरने एवम धूल के बचाव हेतु पानी छिड़काव से लेकर सड़क का काम पूरा करने संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया है।

Breaking News:  अवैध मस्जिद और मजार ध्वस्त करने पर बवाल, भीड़ ने की पत्थरबाजी, जाने क्या है मामला 

स्थानीय लोगो ने ओवरलोड वाहन एवं क्षेत्र मे अवैध उत्खनन को लेकर कलेक्टर से शिकायत की जिसपर उन्होंने एसडीएम नवीन ठाकुर को तत्काल कार्यवाही करने की बात कही।

अभनपुर/abhanpur/republic express news/ Raipur Collector, SP inspected Abhanpur accident site/raipur police/abhanpur police/रिपब्लिक एक्सप्रेस न्यूज

अंडरब्रिज की समस्या पर दिया आश्वास

वही लोगो ने रेलवे द्वारा बनाया गया अंडरब्रिज को लेकर भी बात रखी अंडरब्रिज निर्माण से आवागमन में हो रही परेशानी, सर्विस रोड निर्माण नहीं होने से आ रही समस्या साथ ही बरसात के दिनो मे पनीर भर जाने जैसे समस्या के बारे में अवगत कराएं जिसपर कलेक्टर ने डीआरएम से चर्चा कर कोई स्थायी हल ढूढ़ने की बात कही।

केंद्री में धान उठाव में तेजी करने का निर्देश

केन्द्री के धान खरीदी केन्द्र मे धान के उठाव की धीमी गति को देखकर संबंधित अधिकारी को व्यवस्था में सुधार करने के लिए कहा गया इसके बाद ग्राम पंचायत कार्यालय केन्द्री पहुंचकर हितग्राहियों का फार्म भरकर महतारी वंदन योजना के कार्यों की समीक्षा की।

अभनपुर/abhanpur/republic express news/ Raipur Collector, SP inspected Abhanpur accident site/raipur police/abhanpur police/रिपब्लिक एक्सप्रेस न्यूज

भेलवाडीह पटाखा फैक्ट्री का निरीक्षण, जांच टीम गठित

इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भेलवाडीह मे स्थित स्टार पाइरोटेक पटाखा फैक्ट्री के परिसर में पटाखा के निर्माण, रख-रखाव सुरक्षा संबंधित मानदण्ड और उनके लाइसेंस का निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने कहा कि निश्चित अवधि के अंतराल में कारखाने में माॅकड्रिल कराया जाए जिसमें आपदा की स्थिति में त्वरित उपाय अपनाए जा सके साथ ही श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच भी कराई जाए।कलेक्टर ने परिसर में स्थित विभिन्न कक्षों के भीतर जाकर अवलोकन किया और सभी जगह पर टीनशेड हटाकर उनकी जगह एस्बेट्स शीट इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने औद्योगिक स्वास्थ्य के अधिकारियों को कारखाने के लाइसेंस का केन्द्र सरकार के एजेंसी से समन्वय कर निरीक्षण करने को कहा। इस अवसर पर औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के सहायक संचालक विवेक चेलकर सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

अभनपुर/abhanpur/republic express news/ Raipur Collector, SP inspected Abhanpur accident site/raipur police/abhanpur police/रिपब्लिक एक्सप्रेस न्यूज

बता दे कि जिले में स्थित पटाखा कारखानों की सुरक्षा जांच करने के लिए कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर टीम का भी गठन कर दिया गया है जिसमे मंदिरहसौद के ग्राम बकतरा स्थित क्लासिक र्स्पालर्स एवं ग्राम नवागांव स्थित सबीर अहमद संस कारखानें की जांच एसडीएम आरंग पुष्पेन्द्र शर्मा की टीम करेगी। जिसमें सीएसपी कल्पना वर्मा, औद्योगिक स्वास्थ्य सुरक्षा विभाग सहायक संचालक अश्वनी पटेल सदस्य होंगे।

अभनपुर/abhanpur/republic express news/ Raipur Collector, SP inspected Abhanpur accident site/raipur police/abhanpur police/रिपब्लिक एक्सप्रेस न्यूज

वही मंदिर हसौद ग्राम दरबा मंडी में स्थित मुनीर अहमद एंड ब्रदर्स कारखानें की जांच भी आरंग एसडीएम पुष्पेन्द्र शर्मा की टीम करेगी। इसमें सीएसपी कल्पना वर्मा, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के सहायक संचालक विवेक चेलकर सदस्य होंगे। इसी तरह अभनपुर के ग्राम भेलवाडीह स्थित स्टार पाइरोटेक कारखानें की जांच अभनपुर के एसडीएम नवीन कुमार ठाकुर की टीम करेगी। जिसमें सीएसपी जितेन्द्र चन्द्राकर, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के सहायक संचालक विवेक कुमार चेलकर सदस्य होंगे।

कलेक्टर ने बड़ी सरलता से क्षेत्र के लोगो की समस्या जानने के बाद व्यवस्थाओ मे और अधिक जल्द सुधार किये जाने का आश्वासन दिया है।

बेटी की शादी में मेहमानों को पिता ने दिया ऐसा रिटर्न गिफ्ट, वजह जानकर आप भी कहेंगे ‘क्या बात है’👇👇

यहां पढ़ें पूरी खबर –  https://shorturl.at/swzG6

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *