छत्तीसगढ़ के बिलासा एयरपोर्ट में सीधी उड़ान हुआ चालू

बिलासा/ बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट/Bilasa Devi Kevat Airport

Direct flight starts at Bilasa Devi Kevat Airport(Cg)

Republic express news

बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट से दिल्ली और कोलकाता के लिए सीधी हवाई उड़ान सेवा मंगलवार से शुरू हो गई। उक्त हवाई उड़ान से क्षेत्र सहित प्रदेश में हर्ष का माहौल है। पहले दिन दिल्ली वाली फ्लाइट में यात्री सीट फुल थी।

बता दे की बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट में दोनों हवाई सेवाओं का शेड्यूल 21 मार्च को जारी कर उसकी बुकिंग शुरू कर दी गई थी। बिलासपुर- कोलकाता के लिए उड़ान में तीन दिन तथा नई दिल्ली- बिलासपुर दो दिन होगी। समर शेड्यूल में पहले से चल रही नई दिल्ली-प्रयागराज-बिलासपुर फ्लाइट को ही सीधे नई दिल्ली उड़ेगी। मंगलवार और गुरुवार को नई दिल्ली से 13.30 बजे रवाना होकर 16.00 बजे बिलासपुर आएगी। बिलासपुर से 16.25 बजे उड़ान भर कर फ्लाइट 17.45 बजे प्रयागराज पहुंचेगी फिर दिल्ली रवाना होगी।

परिवहन सुविधा केंद्र बना वसूली का अड्डा, 355 की जगह ऐसे ऐंठे जा रहे 1800 रुपये

बिलासा/ बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट/Bilasa Devi Kevat Airport
फाईल फोटो

पहले दिन बिलासपुर से कोलकाता जाने वाले यात्रियों की संख्या केवल 20 थी, जबकि इसका किराया भी पूर्व में घोषित 4679 रुपये की जगह 2999 रुपये की गई है। बिलासपुर से कोलकाता की फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 8.10 रवाना होकर 10 बजे पहुंचेगी। कोलकाता की फ्लाइट सुबह 5.55 बजे रवाना होते बिलासपुर पहुंची।

बिलासा/ बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट/Bilasa Devi Kevat Airport
फाईल फोटो

जबलपुर-नई दिल्ली सप्ताह में चार दिन और बिलासपुर- प्रयागराज-नई दिल्ली फ्लाइट सप्ताह में चार दिन चल रही थी। नए समर शेड्यूल में व्हाया प्रयागराज और व्हाया जबलपुर फ्लाइट के दिन में कमी कर दी गई है। बिलासपुर-प्रयागराज हवाई सेवा मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। इसी तरह बिलासपुर-जबलपुर फ्लाइट सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को चलेगी

जानिए कैसा है एयरपोर्ट 

बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट, जिसे चकरभाटा एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है, छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिले में स्थित है। यह एयरपोर्ट बिलासपुर शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर है। इस एयरपोर्ट का नाम स्थानीय महिला समाजसेवी बिलासा देवी केवट के नाम पर रखा गया है।

बिलासा/ बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट/Bilasa Devi Kevat Airport

बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट में आधुनिक सुविधाएं और सेवाएं जैसे कि यात्री लॉउन्ज, चेक-इन काउंटर्स, बैगेज क्लेम एरिया आदि उपलब्ध हैं। इसके अलावा, एयरपोर्ट पर पार्किंग सुविधा, टैक्सी सेवाएं और आपातकालीन सेवाएं भी मौजूद हैं।

बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट क्षेत्रीय विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिससे यह छत्तीसगढ़ के सबसे महत्वपूर्ण एयरपोर्ट्स में से एक बन गया है।

बीजापुर एनकाउंटर: रुक-रुक कर होती रही फायरिंग, 13 नक्सली ढेर

पढ़ें पूरी खबर– 👇🏿

https://www.chhattisgarhtak.in/apna-chhattisgarh/story/bijapur-naxal-encounter-three-more-bodies-of-naxalites-found-after-encounter-in-chhattisgarh-toll-rises-to-13-970353-2024-04-03

 

बिलासा/ बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट/Bilasa Devi Kevat Airport

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *