Site icon Republic express news

सीआरपीएफ 211 बटालियन ने सिविक एक्शन कार्यक्रम में ग्रामीणों को बांटे जरूरत के सामान

 

रिपब्लिक एक्सप्रेस न्यूज 

सीआरपीएफ 211 बटालियन जिला गरियाबंद, शोभा कैम्प द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के साथ-साथ समाज सेवा एवं जनकल्याण के तहत सिविक एक्शन कार्यक्रम का सम्पन्न हुआ।। कार्यक्रम में सीआरपीएफ कमांडेंट विजय प्रताप, द्वितीय कमान अधिकारी रंजन कुमार बहाली, सहायक कमांडेंट निरंजन कुमार, संतोष कुमार, चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवीनेनी तपस्वनी, और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसके अलावा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सरपंचगण, शिक्षकों, ग्रामीणों और पूर्व नक्सली नंदलाल के परिवारजनों ने भी इस आयोजन में भाग लिया।

ग्राम वुधबेड़ा एवं गोना के ग्रामीणों को आवश्यक सामग्री वितरित की गई जिसमे साइकिल, टेलीविजन, कंबल, सोलर लालटेन, पानी टंकी (सिंटेक्स), साड़ी, लुंगी, गमछा, खेलकूद सामग्री (फुटबॉल, वॉलीबॉल, नेट), बर्तन, स्टील प्लेट-ग्लास, चप्पल, स्कूल बैग, स्कूल ड्रेस और स्टेशनरी सामान सामान शामिल है वही,सीआरपीएफ 211 बटालियन की चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवीनेनी तपस्वनी द्वारा लगभग 210 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।

इस मौके पर सीआरपीएफ कमांडेंट विजय प्रताप ने उपस्थित लोगो से कहा कि सीआरपीएफ न केवल नक्सल विरोधी अभियान चला रही है, बल्कि क्षेत्र के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जन-कल्याणकारी कार्यक्रम भी आयोजित कर रही है ताकि ग्रामीणों के जीवन स्तर को सुधारा जा सके साथ ही समाज में एकता व सहयोग की भावना को बनाए रखने के लिए समय समय पर ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे स्थानीय ग्रामीणों ने भी सीआरपीएफ 211 बटालियन के इस प्रयास की प्रशंसा की और जवानों के प्रति आभार व्यक्त किया, लोगों ने सीआरपीएफ के इस पहल को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांति और विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।

 

पेट की चर्बी को 20 दिनों में पिघला देगी मेथी, बस इन तरीकों से करना होगा इस्तेमाल

पूरी जानकारी  https://tinyurl.com/5dca94x3*

 

Exit mobile version