Icc men cricket World Cup 2023
cricket World Cup 2023 के खिताबी मुकाबला रविवार 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा cricket World Cup 2023 के अंतिम मैच को खास बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। वर्ल्ड कप मैच में बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज अपनी धमाकेदार प्रस्तुति स्टेडियम में देंगे।
cricket World Cup 2023 में लगातार 9 मैच जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में पहुंची है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नेट में जमकर पसीना बहा रहे है अंतिम मैच को यादगार बनाने cricket World Cup 2023 म्यूजिक इंडस्ट्री के कई सिंगिंग सेंसेशन आने वाले हैं।
वर्ल्ड कप मैच(cricket World Cup 2023) में कौन-कौन करेगा परफॉर्म
वर्ल्ड कप को लेकर क्रिकेट लवर्स के बीच क्रेज नेक्स लेवल है। ऐसे में सिंगिंग सेंसेशन इस पल को और यादगार बनाने के लिए अपनी दमदार परफॉर्मेंस देने वाले हैं। रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम को अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों के बीच जुनून भरने के लिए सिंगर-कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती, कैनेडियन प्लेबैक सिंगर जोनिता गांधी, सिंगर-कंपोजर नकाश अजीज, सिंगर-सॉन्गराइटर अमित मिश्रा, सिंगर अकासा सिंह और तुषार जोशी शानदार परफॉर्मेंस करेंगे।
वर्ल्ड कप(cricket World Cup 2023)फाइनल में कब-कब होगी परफॉर्मेंस
वर्ल्ड कप मैच में सभी परफॉर्मेंस का समय भी तय किया गया है। मैच से पहले करीब 1.35 से 1.50 बजे तक ‘सूर्यकिरण आईएएफ एयर शो’ (Suryakiran IAF Air Show) होगा। फर्स्ट इनिंग ड्रिंक्स ब्रेक में प्लेबैक सिंगर आदित्य गढ़वी परफॉर्म करेंगे। इनिंग ब्रेक में प्रीतम, जोनिता, नकाश, अमित, अकासा और तुषार की परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। फिर सेकेंड इनिंग ड्रिंक्स ब्रेक में लेजर और लाइट शो होगा।
कहा जा रहा है कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रलियाई क्रिकेट टीम के फाइनल मैच को देखने बी-टाउन के कई सेलेब्स नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शामिल हो सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फाइनल मैच देखेंगे। इससे पहले, मुंबई के वानखेड़े में हुए भारत और न्यूजीलैंड का सेमी फाइनल देखने रणबीर कपूर से सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, रजनीकांत, विक्की कौशल समेत कई सितारे पहुंचे थे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया का cricket World Cup का इतिहास
भारत और ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट विश्व कप में इतिहास दृढ़ और रोमांचक है। पहला मुकाबला 1983 में वेस्ट इंडीज के कप्तान कपिल देव के नेतृत्व में कैरेबियन में हुआ था, जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व कप जीता।
1996 में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच विश्व कप के नौवें संस्करण में हुआ, जो इंडिया ने मुंबई में जीता था। इसके बाद, 2003 में साउथ आफ्रीका में हुए फाइनल में फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला किया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की।
विश्व कप 2011 के प्रतियोगिता में भी दोनों टीमें मुकाबला करती रहीं, और भारत ने इस बार भी अपने मैदान पर मुकाबला जीता। आखिरकार, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप में हर बार उत्कृष्ट खेल का दृश्य होता है, जो खेल के प्रेमी दर्शकों को रोमांचित करता है।
