आइये जाने भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच का इतिहास
Cricket wolrd Cup 2023 bharat vs bangladesh match जारी है दोनों टीम रिकॉर्ड बनाने आतुर है वही बांग्लादेश चाहेगी कि जीत कर इतिहास रचे
जानते है विश्व कप क्या है दोनों टीम का आकड़ा
1. 2007 क्रिकेट वर्ल्ड कप: इस वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत और बांग्लादेश का सामना हुआ था. इस मैच में बांग्लादेश ने भारत को हराया था और उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत में धमाल मचाया था.
2. 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप: यह वर्ल्ड कप भारत, बांग्लादेश, और श्रीलंका में संयुक्त रूप से आयोजित हुआ था. बांग्लादेश ने इस वर्ल्ड कप के पहले दौर के मैच में भारत के खिलाफ खेला, लेकिन भारत ने उन्हें हराया और बाद में यह टूर्नामेंट जीता.
3. 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप: भारत और बांग्लादेश ने इस वर्ल्ड कप के क्वार्टर-फाइनल में मुकाबला किया. भारत ने इस मैच में जीत हासिल की और अगले दौर में बढ़ गया.
4. 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप: इस वर्ल्ड कप में भी भारत और बांग्लादेश के बीच मैच हुआ था. भारत ने इस मैच में बांग्लादेश को हराया और आगे बढ़कर सेमीफाइनल तक पहुँचा, जहाँ वह न्यूजीलैंड के खिलाफ हारे थे
ये मैच क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए महत्वपूर्ण मोमेंट्स थे, और इन्होंने क्रिकेट के प्रशंसकों को यादगार लम्हों का आनंद दिलाया।

cricket wolrd cup 2023 bharat vs bangladesh match आज पुणे में खेला जा रहा है जिसमे भारत का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है लगातार तीन मैच जीतकर भारतीय टीम फॉर्म में है और पूरी तरह जोश से लबरेज है मुकाबला कांटे कि होने वाली है बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहली बल्लेबाजी चुनी है
वनडे में भारत बनाम बांग्लादेश के इतिहास
वनडे क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश के बीच आमने-सामने के मुकाबलों में टीम इंडिया का दबदबा रहा है. दोनों टीमों ने अपनी 35 साल की वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक कुल 40 मैच खेले हैं. इन मैचों में भारत का बांग्लादेश पर जीत-हार का रिकॉर्ड 31-8 है, जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है.
IND vs BAN: आज भारत-बांग्लादेश मैच, वर्ल्ड कप में 25 साल बाद भारत में इतिहास रचने उतरेगा बांग्लादेश
cricket wolrd cup 2023 bharat vs bangladesh match: आज क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 17 वा मुकाबला भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच खेला जाएगा भारत में 25 साल बाद भारत और बांग्लादेश की टीम आमने सामने होगी 1998 के बाद दोनों टीमें कभी भारतीय जमीन पर इस फॉर्मेट में नहीं भिड़े.
cricket wolrd cup 2023 bharat vs bangladesh match के लिए टीम इस प्रकार है
भारत: भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव.
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हसन शंटो, तौहीद हृदय, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, महेदी हसन, तास्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शरीफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब.
वर्ल्ड कप भारत बनाम बांग्लादेश के बीच रिकॉर्ड
वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में भारत बनाम बांग्लादेश के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो यहां भी भारत का दबदबा रहा है. दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने हुई हैं और इसमें भारत ने तीन बार जबकि बांग्लादेश ने एक बार विजय हासिल की है. भारत ने अपने घर में अब तक बांग्लादेश का तीन बार सामना किया है तीनों बार उसे धूल चटाई है.
भारत और बांग्लादेश के वन डे मैच रिकॉर्ड पर नजर
सबसे बड़ा स्कोर
भारत- 409/8 (चटोग्राम, 2022)
बांग्लादेश- 307 (मीरपुर, 2015)
सबसे छोटा स्कोर
भारत- 105 (मीरपुर, 2014)
बांग्लादेश- 58 (मीरपुर, 2014)
सबसे ज्यादा रन
भारत- विराट कोहली (807 रन)
बांग्लादेश- शाकिब अल हसन (751 रन)
सबसे ज्यादा विकेट
भारत- अजीत अगरकर (16 विकेट)
बांग्लादेश- शाकिब अल हसन (29 विकेट)
सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी
भारत- ईशान किशन (210*)
बांग्लादेश- लिटन दास (121)
बेस्ट बॉलिंग
भारत- स्टुअर्ट बिन्नी (6/4)
बांग्लादेश- मुस्तफिजुर रहमान (6/43)
सबसे बड़ी जीत (रन)
भारत- 227 रन (चटोग्राम, 2022)
बांग्लादेश- 79 रन (मीरपुर, 2015)