CG BALODABAZAR। गिधौरी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत अमोदी में एक नाबालिग ने हत्या का प्रयास के नियत से अपने ही दोस्त को पत्थर से मार कर बुरी तरह घायल कर दिया पत्थर के वार से युवक का सिर खून से लथपथ हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही गिधौरी थाना प्रभारी और गिरौदपुरी चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को पुलिस ने अपने थाना की गाड़ी में लेकर अस्पताल में भर्ती किया मिली जानकारी अनुसार घायल के सिर पर गंभीर चोट आई है. गिरौदपुरी चौकी पुलिस आरोपी नाबालिग से घटना को लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. गिरौदपुरी चौकी पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.