ग्राम बिरोदा में माता राजिम जयंती के अवसर पर ग्राम बिरोदा में विधायक इन्द्र कुमार साहू एवम पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू की उपस्थिति में राष्ट्रीय कब बुलबुल उत्सव हरियाणा के लिए
प्राथमिक शाला बिरोदा के 18 चयनित बच्चो को प्रशस्ति पत्र एवम स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया साथ ही बच्चो को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया।
विराट कोहली 🏏 के पास बेंगलुरु में बड़ा रिकॉर्ड बनाने का गोल्डन चांस
पढ़ें पूरी खबर – https://shorturl.at/goFN8
बता दे की छत्तीसगढ़ से 24 बच्चो चयन राष्ट्रीय स्तर शिविर हेतु हुआ है जिसमें से 18 बच्चे शासकीय प्राथमिक शाला बिरोदा से हैं उन्होंने आगे बताया कि प्राथमिक शाला बिरोदा जिला की एकमात्र संचालित कब बुलबुल है, जहाँ से अब तक 80 बच्चो ने राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार गोल्डन एरो प्राप्त कर चुके है ।

उपस्थित जनप्रतिनिधि सहित शालेय परिवार ने बच्चो को बधाई दी है।