लोकसभा चुनाव में ड्यूटी दौरान मृत महिलाकर्मी के पुत्रों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रदान किया 15 लाख रूपए का चेक

लोकसभा चुनाव/republic express news

 Lok Sabha Elections 

Republic express news 

मतगणना की तैयारियों का जायजा लेने दुर्ग पहुंची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने लोकसभा चुनाव निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत महिलाकर्मी श्रीमती मधु बंजारे के दोनों पुत्रों को अनुग्रह प्रतिकर राशि के 15 लाख रूपए की राशि का चेक प्रदान किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दुर्ग के सर्किट हाउस में स्वर्गीय श्रीमती मधु बंजारे के पुत्र नितिन कुमार बंजारे को साढ़े सात लाख रुपए और विपिन कुमार बंजारे को साढ़े सात लाख रुपए का चेक प्रदान किया।

लोकसभा चुनाव 2024

 

बता दे कि लोकसभा चुनाव निर्वाचन 2024 कर्तव्य के दौरान निर्वाचन कर्मी श्रीमती मधु बंजारे की 8 मई को कुम्हारी के पास वाहन दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य अनुग्रह प्रतिकर भुगतान नियम 2009 के प्रावधानों के तहत उनके उत्तराधिकारियों पुत्र नितिन कुमार बंजारे एवम विपिन कुमार बंजारे को कुल अनुग्रह प्रतिकर राशि 15 लाख रूपए के भुगतान की अनुशंसा की गई थी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा परिवार को चेक सौंपने के दौरान दुर्ग की कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला और उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी.के. दुबे उपस्थित रहे।

पटेल समाज/खोरपा/कर्मचारी प्रकोष्ठ/कोसरिया मरार पटेल समाज/Patel Samaj/Khorpa/Employee Cell/Kosaria Marar Patel Samaj/

मरार समाज द्वारा 26 मई को होगा कैरियर काउसलिंग

https://republicexpressnews.com/one-day-summer-camp-organized-by-marar-patel-employees-cell-in-village-khorpa-on-26th-may-children-of-every-category-can-participate/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *