Cg news – काम कर घर जा रहे युवती का दुष्कर्म करने वाले 3 आरोपी हुए गिरफ्तार, असुरक्षित महसूस कर रही है महिलाएं

दुष्कर्म/cg news/बालोद पुलिस

Cg police द्वारा लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों के ठिकानों पर खोजबीन थी जारी

Republic express news 

काम से लौट रही युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले तीनों नशेड़ी आरोपियों को बालोद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद पुलिस मामले को लेकर गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पतासाजी कर रही थी मुखबीरो की सूचना के अनुसार आरोपी अलग-अलग जगह छुपकर पुलिस से बच रहे थे सायबर सेल की तकनीकी सहायता से आरोपियों का लोकेशन खंगाला जा रहा था इस मामले को लेकर एसपी ने 3 टीम गठित किया था।

दुष्कर्म/cg news/बालोद पुलिस
फाईल फोटो

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आरोपीयो से पूछताछ के दौरान बताया कि राहुल देवार, विक्रम देवार के साथ मिलकर दुष्कर्म घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद से ही आरोपी राहुल देवार, विक्रम देवार फरार थे।

दुष्कर्म/cg news/बालोद पुलिस
फाईल फोटो

पुलिस आरोपियों का लोकेशन खंगाल रही थी इसी दौरान दोनों आरोपी का लोकेशन ग्राम चिल्हाटी जिला मानपुर मोहला मिला। पुलिस जैसे ही चिल्हाटी पहुंची तो दोनों आरोपी स्कुटी छोड़कर भाग गए वही राजनांदगावं से कवर्धा के बीच सीसीटीवी और तकनीकी सहायता के आधार पर पता चला कि आरोपी विक्रम देवार कवर्धा में अपने एक रिश्तेदार के घर छुपा है। घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। वहीँ, पुलिस ने आरोपी राहुल देवार को नागपुर महाराष्ट्र से पकडा। तीनों ने अपराध करना स्वीकार किया। तीनों आरोपी को रिमाण्ड पर भेजा गया।

इस घटना को लेकर क्षेत्र में काफी आक्रोश का माहौल था खास तौर पर वेयुवतियों एवम महिलाओं में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा था जिस तरह से नशा में धुत आरोपियों ने दुष्कर्म को अंजाम दिया है महिलाओं में डर का माहौल बना हुआ।

कबाड़ से कर दिया कमाल: जबलपुर के यूट्यूबर ने बनाया भगवान राम का छायाचित्र, देखें वीडियो

पूरी खबर पढ़ें ➡️  https://bitly.ws/3afbC

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *