पूरा देश 22 जनवरी को लेकर उत्साहित है श्री राम जन्मभूमि तीर्थ स्थान पर राम मंदिर की लोकार्पण को लेकर पूरे देश भर में तैयारियां जोरों पर है लोग अलग-अलग तरीकों से इस उत्सव को मनाने में जुटे हुए हैं। भगवान श्री राम के अयोध्या में विराजमान होने पर रायपुर में भी भव्य स्वागत की तैयारी है।
अभनपुर क्षेत्र के ग्राम तामासिवनी आर्टिस्ट हेमचंद साहू ने आरंग के ग्राम रीवा मे रेत कलाकृति के माध्यम से श्री राम की प्रतिमा बनाया और लोगो को राम मंदिर लोकर्पण प्रसारण लाइव देखने एवम घर में दीपक जलाकर प्रभु श्री राम की स्वागत करने की अपील की।
क्या आप जानते हैं, माता सीता ने क्यों लिया भगवान राम के साथ वन गमन का निर्णय?
पढ़े पूरी खबर https://www.youtube.com/watch?v=4489qTJDVVQ
