रेत से श्री राम की कलाकृति बनाकर हेमचंद ने 22 जनवरी को उत्सव मानने की अपील

republic express news 

पूरा देश 22 जनवरी को लेकर उत्साहित है श्री राम जन्मभूमि तीर्थ स्थान पर राम मंदिर की लोकार्पण को लेकर पूरे देश भर में तैयारियां जोरों पर है लोग अलग-अलग तरीकों से इस उत्सव को मनाने में जुटे हुए हैं। भगवान श्री राम के अयोध्या में  विराजमान होने पर रायपुर में भी भव्य स्वागत की तैयारी है।

श्री राम/shri ram/रेत कलाकार/hemchand sahu

अभनपुर क्षेत्र के ग्राम तामासिवनी आर्टिस्ट हेमचंद साहू ने आरंग के ग्राम रीवा मे रेत कलाकृति के माध्यम से श्री राम की प्रतिमा बनाया और लोगो को राम मंदिर लोकर्पण प्रसारण लाइव देखने एवम घर में दीपक जलाकर प्रभु श्री राम की स्वागत करने की अपील की।

क्या आप जानते हैं, माता सीता ने क्यों लिया भगवान राम के साथ वन गमन का निर्णय?

पढ़े पूरी खबर https://www.youtube.com/watch?v=4489qTJDVVQ

श्री राम/shri ram/रेत कलाकार/hemchand sahu /ram mandir
फाईल फोटो

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *