Abhanpur crime news
अभनपुर के ग्राम बकतरा में मेला ड्यूटी करने आए पुलिस जवान की बाइक चोरी होने की घटना सामने आया है।

मिली जानकारी अनुसार अभनपुर थाना में पदस्थ उमाशंकर साहू का ड्यूटी 18 जनवरी को बकतरा में हो रहे मंडई में सांस्कृतिक कार्यक्रम ड्यूटी लगा हुआ था कार्यक्रम स्थल में 4 जवान अपने अपने बाइक के साथ ड्यूटी करने पहुंचे थे वही उमाशंकर साहू ने रात 10 बजे अपने बाइक हीरो होण्डा पैशन प्रो क्रमांक CG 04 K 9982 को खड़ा कर ड्यूटी में चले गए ।
Mata Vaishno Devi: त्रिकुटा पर्वत के जंगलों में लगी भीषण आग, वैष्णो देवी मंदिर के करीब हुआ हादसा

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद रात्रि करीब 2.30 बजे वापस आने पर प्रार्थी ने देखा की बाईक को जहां पर खड़ा किया था वहां पर नहीं है आसपास पता करने के बाद नही मिलने पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कराया गया।
‘म्यांमार बॉर्डर पर होगी फेंसिंग, आवाजाही पर लगाएंगे रोक…’, असम में बोले अमित शाह