misbehavior with the collector
शासन की प्राथमिकता योजनाओं के बारे में कैंप कार्यालय में बैठक कर रहे थे. बैठक शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे कलेक्टर कैंप कार्यालय में आयोजित की गई थी बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह मौजूद, खंड विकास अधिकारी अकोला सुष्मिता यादव, खंड विकास अधिकारी एत्मादपुर व खंडोली अमित कुमार, खंड विकास अधिकारी बिचपुरी नेहा सिंह, खंड विकास अधिकारी बरौली अहीर अनिरुद्ध सिंह चौहान, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अकोला शैलेंद्र सिंह सोलंकी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) खंडोली पंकज कुमार मौजूद थे पूरा मामला आगरा यूपी का है।

आगरा कलेक्टर भानु चंद्र गोस्वामी सभी अधिकारियों से क्षेत्र की समस्या और विकास कार्यों के बारे में जानकारी ले रहे थे एवम कार्यों को दुरुस्त करने अथवा गति प्रदान करने के संबंध में जरूरी निर्देश भी दे रहे थे उपस्थित अधिकारीगण बारी-बारी से अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के बारे में जानकारी दे रहे थे. इसी क्रम में खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चौहान का नंबर आया अनिरुद्ध सिंह चौहान ने अपने विकासखंड में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चौहान से क्षेत्र में विकास कार्यों के धीमी गति के बारे में पूछा गया कलेक्टर के सवाल से खंड विकास अधिकारी गुस्सा हो गए इसके बाद आपा खोते अनिरुद्ध सिंह चौहान ने कलेक्टर से अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे बैठक में मौजूद सभी अधिकारी खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चौहान के व्यवहार को देख कर दंग रह गए।
बनारसी दूल्हे ने पेश की मिसाल, बिना दहेज़ शादी से मुकर गए बाराती, बाइक से ले भागा दुल्हन
सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) खंदौली ने घटना को लेकर रकाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. रकाबगंज पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 323, 504, 506, और 332 में एफआईआर दर्ज की है।
घूमने का बनेगा प्लान, पार्टनर के करेंगे मौज-मस्ती, पढ़िए लव राशिफल
पढ़ें पूरी खबर ➡️ https://shorturl.at/boJMR