रायपुर में पेट्रोल डीजल की पर्याप्त व्यवस्था,लोग न हो परेशान

पेट्रोल डीजल/कलेक्टर रायपुर/republic express news

Repubic express news

हिट एंड रन पर सरकार द्वारा लिए गए फैसले का मामला शांत होने का नाम नई ले रहा है इस कानून के विरोध में भारी वाहन चालकों की हड़ताल से आम लोगो से खास लोगों के जीवन में असर दिखाई पड़ रहा है प्रदेश एवम जिले में पेट्रोल डीजल से लेकर दैनिक उपयोगी सहित अन्य वस्तुओं के लिए मारामारी जैसा माहौल दिखाई पड़ रहा है ऐसी परिस्थितियों में कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर भरे सहित पूरी प्रशासन टीम अलर्ट है और लगातार स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं।

पेट्रोल डीजल/कलेक्टर रायपुर/republic express news

कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर भूरे ने बताया कि ज़िले के पेट्रोल पंपों में पेट्रोल डीजल का अभी पर्याप्त स्टॉक आम जनों के उपयोग के लिए उपलब्ध है। लोग अफ़वाहों पर ध्यान दे और ज़रूरत के हिसाब से ही वाहनों में ईंधन भरवाये जिले के सभी पेट्रोल पंपो में पेट्रोल डीजल ईंधन की निरंतर आपूर्ति के लिए ज़िला अधिकारी लगातार ऑयल वितरण कंपनियों के संपर्क में है और सभी पेट्रोल पंपो में ऑयल कंपनियों द्वारा निरंतर डीज़ल-पेट्रोल की आपूर्ति की जा रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट : किराए की जमीन पर चल रही एशिया की दूसरी सबसे बड़ी मिर्ची मंडी, क्यों नहीं जाना चाहते व्यापारी?

पूरी खबर पढ़ें :  https://bitly.ws/38qgf

पेट्रोल डीजल/कलेक्टर रायपुर/republic express news

रायपुर कलेक्टर ने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार से जल्दबाजी न करे, किसी भी प्रकार के अपवाहों पर ध्यान न दें और पेट्रोल डीजल का अतिरिक्त स्टॉक ना रखें जितनी जरूरत है उतना ही ईंधन लें बिना मतलब का पम्प में भीड ना लगाए। अनावश्यक रूप से स्टॉक करने से पेट्रोल-डीजल की कमी हो सकती है।

पेट्रोल डीजल/कलेक्टर रायपुर/republic express news

उन्होने कहा कि बताया कि पेट्रोल डीजल की कमी होने की अफवाह में न आए इस बारे में ऑयल कंपनियों से चर्चा की गई उन्होंने विश्वास दिलाया है की सभी पेट्रोल पंपो में हडताल के कारण पेट्रोल डीजल के आपूर्ति में किसी भी प्रकार की बाधा नही आएगी और न आम जनजीवन में किसी प्रकार फर्क नही पडे़गा। कलेक्टर डॉ भुरे ने जनता से सहयोग की अपील की है।

पेट्रोल डीजल/कलेक्टर रायपुर/republic express news

बता दे की वितरण कंपनियों के प्रतिनिधियों ने जनहित और जन उपयोग के लिए किसी भी स्थिति में ईंधन की आपूर्ति बाधित नहीं होने का आश्वासन प्रशासन को दिया है।

भगवान राम के स्वागत में… 13 हजार फीट से ‘बजरंगबली’ बनकर कूदी अनामिका

पूरी खबर ➡️  https://shorturl.at/abjlZ

पेट्रोल डीजल/कलेक्टर रायपुर/republic express news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *