हिट एंड रन पर सरकार द्वारा लिए गए फैसले का मामला शांत होने का नाम नई ले रहा है इस कानून के विरोध में भारी वाहन चालकों की हड़ताल से आम लोगो से खास लोगों के जीवन में असर दिखाई पड़ रहा है प्रदेश एवम जिले में पेट्रोल डीजल से लेकर दैनिक उपयोगी सहित अन्य वस्तुओं के लिए मारामारी जैसा माहौल दिखाई पड़ रहा है ऐसी परिस्थितियों में कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर भरे सहित पूरी प्रशासन टीम अलर्ट है और लगातार स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं।
कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर भूरे ने बताया कि ज़िले के पेट्रोल पंपों में पेट्रोल डीजल का अभी पर्याप्त स्टॉक आम जनों के उपयोग के लिए उपलब्ध है। लोग अफ़वाहों पर ध्यान दे और ज़रूरत के हिसाब से ही वाहनों में ईंधन भरवाये जिले के सभी पेट्रोल पंपो में पेट्रोल डीजल ईंधन की निरंतर आपूर्ति के लिए ज़िला अधिकारी लगातार ऑयल वितरण कंपनियों के संपर्क में है और सभी पेट्रोल पंपो में ऑयल कंपनियों द्वारा निरंतर डीज़ल-पेट्रोल की आपूर्ति की जा रही है।
ग्राउंड रिपोर्ट : किराए की जमीन पर चल रही एशिया की दूसरी सबसे बड़ी मिर्ची मंडी, क्यों नहीं जाना चाहते व्यापारी?
पूरी खबर पढ़ें : https://bitly.ws/38qgf
रायपुर कलेक्टर ने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार से जल्दबाजी न करे, किसी भी प्रकार के अपवाहों पर ध्यान न दें और पेट्रोल डीजल का अतिरिक्त स्टॉक ना रखें जितनी जरूरत है उतना ही ईंधन लें बिना मतलब का पम्प में भीड ना लगाए। अनावश्यक रूप से स्टॉक करने से पेट्रोल-डीजल की कमी हो सकती है।
उन्होने कहा कि बताया कि पेट्रोल डीजल की कमी होने की अफवाह में न आए इस बारे में ऑयल कंपनियों से चर्चा की गई उन्होंने विश्वास दिलाया है की सभी पेट्रोल पंपो में हडताल के कारण पेट्रोल डीजल के आपूर्ति में किसी भी प्रकार की बाधा नही आएगी और न आम जनजीवन में किसी प्रकार फर्क नही पडे़गा। कलेक्टर डॉ भुरे ने जनता से सहयोग की अपील की है।
बता दे की वितरण कंपनियों के प्रतिनिधियों ने जनहित और जन उपयोग के लिए किसी भी स्थिति में ईंधन की आपूर्ति बाधित नहीं होने का आश्वासन प्रशासन को दिया है।