थाना क्षेत्र के ग्राम चंडी में अवैध शराब बेचते एक व्यक्ति ऊपर कार्यवाही किया गया है
मिली जानकारी अनुसार ग्राम चण्डी बस्ती के पहले रोड किनारे में बैठकर एक व्यक्ति बारदाना बोरी के झोला में अवैध शराब रखकर लोगों को बेच रहा था पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही करने पर शराब खरीदने वाले लोग भाग गए शराब बेचने वाले व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ किया गया जिसने अपना नाम उमेश बंजारे पिता गरीब राम बंजारे उम्र 37 वर्ष निवासी चंडी बताया जिसकी तलाशी लेने पर 21 पौंवा देशी मसाला जप्त किया गया और उक्त व्यक्ति के खिलाफ आबकारी एक्ट धारा 34(1)(B) के तहत कार्यवाही किया गया।
अवैध शराब ले बारे में स्थानीय लोगो का क्या है कहना
ग्रामीणों ने बताया की गांव में अवैध शराब धडल्ले से बिक रही है युवा वर्ग नशाखोरी के शिकार हो रहे है और अपना भविष्य अंधेरे में डाल रहे है अवैध शराब बंद कराने लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी।
सोनिया के खिलाफ मैदान में उतरे… कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए, कौन हैं दिनेश प्रताप सिंह?
पूरी खबर