चंडी (बेलर) मुख्य मार्ग किनारे अवैध शराब बेचते एक व्यक्ति पर की गई कार्यवाही

Avedh sharab chandi/abhanpur police

 

थाना क्षेत्र के ग्राम चंडी में अवैध शराब बेचते एक व्यक्ति ऊपर कार्यवाही किया गया है

रिपब्लिक न्यूज एक्सप्रेस

मिली जानकारी अनुसार ग्राम चण्डी बस्ती के पहले रोड किनारे में बैठकर एक व्यक्ति बारदाना बोरी के झोला में अवैध शराब रखकर लोगों को बेच रहा था पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही करने पर शराब खरीदने वाले लोग भाग गए शराब बेचने वाले व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ किया गया जिसने अपना नाम उमेश बंजारे पिता गरीब राम बंजारे उम्र 37 वर्ष निवासी चंडी बताया जिसकी तलाशी लेने पर 21 पौंवा देशी मसाला जप्त किया गया और उक्त व्यक्ति के खिलाफ आबकारी एक्ट धारा 34(1)(B) के तहत कार्यवाही किया गया।

अवैध शराब खबर republic express news

अवैध शराब ले बारे में स्थानीय लोगो का क्या है कहना

ग्रामीणों ने बताया की गांव में अवैध शराब धडल्ले से बिक रही है युवा वर्ग नशाखोरी के शिकार हो रहे है और अपना भविष्य अंधेरे में डाल रहे है अवैध शराब बंद कराने लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी।

सोनिया के खिलाफ मैदान में उतरे… कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए, कौन हैं दिनेश प्रताप सिंह?

पूरी खबर

https://shorturl.at/uDUVW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *