Site icon Republic express news

धूप से बचने के लिए एसी हेलमेट,ट्रायल पूरा होने पर पुलिस को होगा समर्पित

Ac helmet

Republic express news 

जिस गर्मी में एक कदम भी चलना मुश्किल साबित हो रहा है उस गर्मी में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का बीच चौराहे पर खड़े होकर यातायात व्यवस्थित करना किसी चुनौती से कम नहीं है. इसी को देखते हुए ट्रैफिक जवानों के लिए एयर कूलिंग वाले एसी हेलमेट की व्यवस्था की गई है. कानपुर में एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए ट्रायल के रूप में एसी हेलमेट पहने हुए देखा गया यह हैदराबाद कंपनी द्वारा बनाया है, जिसे कानपुर पुलिस पर ट्रायल के तौर पर उपयोग कर रही है।

✍🏻 समाचार एवम विज्ञापन के लिए संपर्क करे 🗒️7999678425

बृजमोहन अग्रवाल के चुनावी प्रचार में जुटे कार्यकर्ता,वीणा वर्मा के नेतृत्व में लोगो को बताई जा रही है मोदी सरकार की उपलब्धि


डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया कि कई घंटे तक लगातार कड़ी धूप में सिपाही चौराहों पर ड्यूटी करते हैं। जिससे अक्सर उनकी तबियत खराब हो जाती है इसको देखते हुए शहर के 6 चौराहों पर ट्रैफिक ड्यूटी करने वाले सिपाहियों को एसी हेलमेट दी गई है। प्रयोग सफल होने पर अन्य चौराहों पर भी ट्रैफिक सिपाहियों को हेलमेट दी जाएगी जिस तरह से तापमान लगातार तेजी से बढ़ रहा है। ट्रैफिक पुलिस के सिपाही लगातार कड़ी धूप में 10 घंटे खड़े रहकर काम करते हैं। एसी हेलमेट से कड़ी धूप में ट्रैफिक सिपाहियों को थोड़ी राहत मिल सकेगी।

तेज आंधी तूफान में अभनपुर राजिम रोड स्थित बिजली पोल पर गिरा पेड़, विद्युत आपूर्ति रही बाधित

https://republicexpressnews.com/due-to-strong-storm-a-tree-fell-on-the-electricity-pole-located-at-abhanpur-rajim-road/

 

Exit mobile version