Site icon Republic express news

अभनपुर पदस्थ प्रधान आरक्षक संतोष कोसरिया निलंबित

संतोष कोसरिया /santosh kosariya

ड्यूटी के दौरान शराब पीकर अभद्रता करने का आरोप 

रिपब्लिक एक्सप्रेस न्यूज

अभनपुर थाना क्षेत्र में तैनात प्रधान आरक्षक संतोष कोसरिया को ड्यूटी के दौरान शराब सेवन और आमजनों के बीच अश्लील गाली गलौज करते अभद्रता एवं अशोभनीय आचरण करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और प्रधान आरक्षक को रक्षित केंद्र रायपुर अटैच कर दिया है।

सूत्रों से पता चला है प्रधान आरक्षक संतोष कोसरिया ड्यूटी के दौरान हमेशा नशे के हालात में रहते थे और लोगों से अपने पद का धौंस दिखाकर अभद्रता करते थे जिससे पुलिस की छवि खराब हो रही थी ।

यह कदम पुलिस विभाग की सख्त कार्यशैली और अनुशासन को बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

नारायणपुर में जवानों का नक्सलियों के कैंप पर धावा, हथियार बनाने की मशीन और गैस सिलेंडर बरामद

यहां पढ़ें पूरी ख़बर- https://tinyurl.com/4am3x72n

 

Exit mobile version