Abhanpur accident news
अभनपुर (abhanpur)मोहन ढाबा सिग्नल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई ।बताया गया की जवान अपने परिवार से मिलने अभनपुर आ रहा था। abhanpur में हुए इस Accident से घटना से परिवार वाले सदमे में है।

जर्जर सड़क को नहीं बनवा पा रहा विभाग, बच्चों ने मिट्टी डालकर गड्ढों को भरा, वीडियो वायरल होते ही जांच के आदेश
पूरी खबर पढ़ें : https://bitly.ws/39CaH
प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक धनेश मन्नाडे सीआरपीएफ में प्रधान आरक्षक के पद पर बाराडेरा मंदिर हसौद में कार्यरत था। मृतक जवान ड्युटी खतम होने के बाद कभी कभी अपने परिवार से मिलने अभनपुर (abhanpur) आता था जो 13 जनवरी की रात्रि करीब 9.20 बाराडेरा मंदिर हसौद से अपने परिवार से मिलने के लिये अभनपुर आ रहा था रात्रि करीब 10.35 बजे मोहन ढाबा सिगनल के पास अभनपुर पहुंचने कर कोई अज्ञात वाहन के चालक द्वारा वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते एक्टीवा क्रमांक सीजी 04 एलजेड 1118 में सवार धनेश मन्नाडे को ठोकर मारकर accident कर दिया । जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आने से abhanpur के सरकारी अस्पताल(CHC )में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने चेकअप कर मृत घोषित कर दिया।

Abhanpur police ने accident करने वाले अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ 279,304ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच कर रही है।
देश में 24 घंटे में कोरोना😷 के 441 नए मामले, एक्टिव केसों की संख्या में भी गिरावट
