आदिवासी छात्रा से दुष्कर्म,भानुप्रतापपुर कांकेर क्षेत्र का है मामला 

आदिवासी छात्रा से दुष्कर्म/kanker/bhanupratpur/RAIPUR KOTWALI THANA/raipur police/raipur thana

 

republic express news/kanker

भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कूल में कक्षा नवमी की पढ़ाई करने वाली आदिवासी छात्रा से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। दोनो आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

दो युवकों द्वारा आदिवासी नाबालिग छात्रा को डरा धमकाकर अलग-अलग दिन दुष्कर्म किया गया आरोपियों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी जिससे पीड़िता ने घर में बात नही बताई लेकिन पीड़िता छात्रा के गर्भवती होने पर इसकी जानकारी परिजनों को लगी, जानकारी होने पर परिजनों ने भानुप्रतापपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

आदिवासी छात्रा दुष्कर्म
फाईल फोटो

थाना प्रभारी प्रेमप्रकाश अवधिया ने बताया कि आरोपी लीलेश विश्वकर्मा 27 वर्ष और जितेंद्र ध्रुव निवासी चौगेल ने आदिवासी छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है पीड़िता कक्षा नवमीं की छात्रा है घटना 10 और 12 जुलाई 2023 की है आरोपियों की धमकी से डरी छात्रा ने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी थी।

आदिवासी से दुष्कर्म/kanker bhanupratap
फाईल फोटो

पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 376,2DH, 376, 3 ,506 IPC, पॉक्सो 06 पर मामला दर्ज किया. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया कर जेल भेज दिया गया है।

 

इंजेक्शन लगाने से कोरबा में बिगड़ी युवक की हालत, इलाज के दौरान मौत, झोलाछाप डॉक्टर पर केस

आदिवासी छात्रा से दुष्कर्म/kanker bhanupratapur
फाइल फोटो

पढ़ें पूरी खबर – https://bit.ly/3T0vrMM

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *