एक दूध वाले ने दुर्घटना में घायल हवलदार को पहुंचाया अस्पताल

पुलिस हवलदार का हुआ एक्सीडेंट/accident news/raipur

republic express news

ड्यूटी से घर जा रहे हवलदार का पुराना धमतरी रोड डुंडा के पास एक्सीडेंट हो गया जिसे एक दूधवाले ने  हॉस्पिटल में भर्ती कर हवलदार की जान बचाई।

 

पुलिस हवलदार का हुआ एक्सीडेंट/accident news
फाईल फोटो

मिली जानकारी अनुसार बीती रात 12 बजे खमतराई थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक शंभूनाथ सिंह उम्र 42 साल अपने ड्यूटी के बाद अपने घर सेजबहार जा रहे थे डुंडा पेट्रोल पंप के पास पहुंचने पर अचानक मवेशी के सामने आ जाने से उनका एक्सीडेंट हो गया लगभग सड़क किनारे 20 मिनट पड़े रहने के बाद राजा नाम के  दूधवाले की नजर नीचे गिरे हवलदार पर पड़ी राजा ने बिना देरी किए  तत्परता के साथ हवलदार को वी वाय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। फिरहाल हवलदार खतरे से बाहर है।

पुलिस हवलदार का हुआ एक्सीडेंट/accident news

Republic express news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *