ड्यूटी से घर जा रहे हवलदार का पुराना धमतरी रोड डुंडा के पास एक्सीडेंट हो गया जिसे एक दूधवाले ने हॉस्पिटल में भर्ती कर हवलदार की जान बचाई।

मिली जानकारी अनुसार बीती रात 12 बजे खमतराई थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक शंभूनाथ सिंह उम्र 42 साल अपने ड्यूटी के बाद अपने घर सेजबहार जा रहे थे डुंडा पेट्रोल पंप के पास पहुंचने पर अचानक मवेशी के सामने आ जाने से उनका एक्सीडेंट हो गया लगभग सड़क किनारे 20 मिनट पड़े रहने के बाद राजा नाम के दूधवाले की नजर नीचे गिरे हवलदार पर पड़ी राजा ने बिना देरी किए तत्परता के साथ हवलदार को वी वाय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। फिरहाल हवलदार खतरे से बाहर है।