Site icon Republic express news

विजय जुलुस में बड़े संख्या में शामिल हुए लोग, अभनपुर बस्ती के शीतला मंदिर के हुआ समापन 

ABHANPUR BJP MLA

Republic express news

अभनपुर विधानसभा से भारी मतों से पांच बार के विधायक धनेंद्र साहू को हराने वाले नवनिर्वाचित अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू द्वारा विजय जुलुस के साथ आभार रैली का आयोजन किया गया।

रैली का शुभारंभ अभनपुर बड़े उरला से किया गया जहां रथ में नवनिर्वाचित अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू के साथ क्षेत्र के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर साहू, अशोक बजाज सहित पदाधिकारीगण सवार होके जनता एवम कार्यकर्ताओ का अभिवादन करते आशीर्वाद प्राप्त किया।

समापन अवसर पर नवनिर्वाचित अभनपुर विधायक इन्द्रकुमार साहू ने कहा कि आज जो परिणाम दिख रहा है वह केवल हमारे कार्यकर्ता साथी के बदौलत आया है तीन महीनो से सभी कार्यकर्ताओं के दिन रात परिश्रम से ही पूर्व मंत्री एवम विधायक को हराने में सफलता मिली आज से प्रशासनिक आंतकवाद खत्म हो गया अब रामराज्य की शुरूवात हो चुकी है और रामलला का दर्शन भी करवाने ले जायेगे कुछ दिन बाद मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमे शामिल होने सभी कार्यकर्ता व आमजनता को अभी से आमंत्रित करता हूं। क्षेत्र के सभी भाजपा कार्यकर्ता, माता बहनो एवं बड़े बुर्जुगो ने क्षेत्र का नेतृत्व करने के लिए अपना आर्शीर्वाद प्रदान किया है जिसे हम ईमानदारी और निष्ठा ने निर्वहन करेंगे।

 

दिवाली जैसा माहौल

जुलूस के शुरुवात से अंत तक नगर जगह जगह में भव्य आतिशबाजी किया गया वही नगर के व्यापारीगण नवनिर्वाचित अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू का स्वागत करने अपने अपने दुकानो के सामने डटे रहे जुलूस में अलग अलग समाज के समर्थको ने भी विधायक का स्वागत किया।

बुलडोजर की दीवानगी

लंबे अंतराल के बाद विधानसभा में भाजपा को जीत मिलने पर कार्यकर्ताओ मे अलग ही खुशी झलक रही थीं लोग नाचते झूमते बुलडोजर में बैठकर विजय जुलुस में शामिल हुए।

ये रहे शामिल

विजय जुलुस मे नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, किशन शर्मा,मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उमेश यादव, पारसमनी साहू, नारायण यादव, चारो मंडल के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता एवम आमजनता प्रमुख रूप से शामिल रहे।

 

 

BJP प्रत्याशी को जिताने कि लए दिन-रात एक किया लेकिन मिली हार, मायूस होकर कार्यकर्ता ने मुंडवा लिया आधा सिर, गांव भर में घूमा

यहां पढ़ें पूरी खबरhttps://tinyurl.com/27afzurf

Exit mobile version