कोतवाली DHAMTARI POLICE थाना में राइस मिलर मालिक ने अपने नौकर के विरुद्ध पैसा गबन कर फरार होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मिली जानकारी अनुसार धमतरी के गुजराती कलोनी निवासी अमित कुमार अग्रवाल राइस मिलर है जिनके द्वारा राइस मिल के सभी लेन-देन के कार्य के लिए अहमद रजा नाम के व्यक्ति को कैशियर के रूप में रखा था। अमित अग्रवाल द्वारा 9-9 लाख का कुल 18 लाख रूपये का चेक भरकर एवं हस्ताक्षर कर पैसा लाने के लिए साथ में एक कर्मचारी को भेजा था।
भेजे गए दूसरा कर्मचारी ने बैंक से 18 लाख रूपये निकाले और उसे लेकर कार्यालय आ रहा था तभी बैंक के बाहर खड़ा आरोपी अहमद रजा ने कहा कि रकम मुझे दे दो मैं कार्यालय ले जाकर छोड़ दूंगा ऐसा कहकर अहमद रकम लेकर गायब हो गया।
काफी पतासाजी करने के बाद नौकर अहमद की जानकारी नहीं मिलने पर DHAMTARI POLICE कोतवाली ने धारा 381 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर नौकर की तलाश में जुट गई है।
सीएम रेस में रेणुका आगे लेकिन यहां फंस गया पेंच!
https://www.youtube.com/live/GmBg4mJE8Ig?si=hErg2XKdxoym4x2g