Tuta nava raipur news
ग्राम विकास समिति एवम समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम तूता नवा रायपुर में मंडई मेला उत्सव का आयोजन 5 जनवरी दिन शुक्रवार को रखा गया है।

दो मुख्यमंत्रियों पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, केजरीवाल और हेमंत सोरेन के पास क्या हैं विकल्प?
पढ़ें पूरी रिपोर्ट ➡️ https://rb.gy/953nir
तूता नवा रायपुर के युवा भाजपा नेता झड़ी राम पटेल ने जानकारी देते बताया कि तूता नवा रायपुर के मंडई उत्सव में मुख्य अतिथि विधायक इंद्रकुमार साहू, अध्यक्षता पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज, विशेष अतिथि मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले,नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, उपाध्यक्ष किशन शर्मा, जनपद सदस्य संतराम साहू,जनपद सदस्य सूरज लाल साहू, पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, पूर्व जनपद सदस्य राघवेन्द्र साहू शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि तूता नवा रायपुर में रात्रिकालीन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच (कविता वासनिक कृत) अनुराग धारा की प्रस्तुति होगी।

विदित हो कि तूता नवा रायपुर में प्रतिवर्ष मेला मंडई का आयोजन किया जाता रहा है मेला कराने का उद्देश्य आपसी भाईचारा को सुदृढ़ करना है मेला में तूता नवा रायपुर सहित आसपास के गांव के लोग बड़ी संख्या में घूमने एवम आनंद लेने आते है।