Abhanpur Kathiya modh के समीप बिहार के रहने वाले कृष्णा सिंह पिता स्व गनपत सिंह (उम्र 63) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई मृतक शुभाष अग्रवाल डामर प्लांट अभनपुर में कार्यरत था
मिली जानकारी अनुसार मृतक 7 दिसंबर की शाम करीब 6.30 बजे अपने भाई अजय सिंह के साथ मोटर साइकिल में Abhanpur Kathiya modh (कठिया मोड) नास्ता करने आया हुआ था, नास्ता कर वापस लौटते समय अग्रवाल प्लांट थनौद रोड अभनपुर से ग्रेसियस कलेज अभनपुर के पास पहूंचने पर पीछे कठिया मोड तरफ से आ रही मो.सा. मोपेड टीवीएस चालक द्वारा वाहन को तेज रप्तार एंव लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे कृष्णा सिंह गिर गया, चोट लगने पर कृष्णा सिंह को चोंट आने से एम्बुलेंस 108 से ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल अभनपुर लाया गया जहा चोट गंभीर होने से मेकाहारा अस्पताल रायपुर रिफर कर दिया गया जहा उपचार एवम जांच के दौरान डांक्टर ने कृष्णा सिंह को मृत घोषित कर दिया मृतक मूलतः निवासी नगवा पथरा थाना ईमाम गंज जिला गया बिहार का रहने वाला था।
टीवीएस मोपेड चालक के खिलाफ धारा 304-ए भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।
कश्मीर पर शेहला रशीद ने फिर बदले सुर, 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोलीं – ‘अब भविष्य हमारा इंतजार कर रहा है
लिंक क्लिक कर पढ़े खबर