खोरपा कल्पतरु प्लांट के एक और भीषण हादसा, महिला व बच्चा गंभीर

खोरपा एक्सीडेंट

रिपब्लिक एक्सप्रेस न्यूज 

पुराना धमतरी रोड में दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है यहां आए दिन दुर्घटनाओं से लोग दहल चुके है आज 9 मार्च को कल्पतरु पावर प्लांट खोरपा के समीप रायपुर से धमतरी की ओर आ रही कार क्रमांक सीजी 19 बीएल 7805 ने बाइक क्रमांक सीजी 04 सी एच 4379 में सवार कलि राम तारक एवम उनके पत्नी, बच्चे को पीछे से ठोकर मार एक्सीडेंट कर दी, टक्कर से महिला थोड़ी दूर जा गिरी वही महिला और बच्चे को गंभीर बताया जा रहा है दोनो का इलाज अभनपुर के निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगो की भीड़ ने कार चालक एवम उनके साथी को पकड़ लिया आनन फानन में 112 टीम के आरक्षक मनोज पटेल ने मोर्चा संभालते हुए मामले को शांत कराते कार चालक सहित 3 लोगो को अभनपुर थाना रवाना किया।

खोरपा/

कल्पतरू प्लांट के पास ब्रेकर और बेरीकेट्स सहित अन्य संसाधन नहीं होने से आधा दर्जन से अधिक लोगो ने दुर्घटना में अपनी जान गवा चुके है हादसे को देखते हुए खोरपा के उक्त स्थान को ब्लैक स्पॉट घोषित करने की मांग लोगो द्वारा की जा रही है।

पुराना धमतरी रोड पर जो अभनपुर, पाटन,धमतरी, जगदलपुर को जोडती है जहां ट्रक बेहताशा रफ़्तार में आवागमन करते है जिससे हादसों की प्रबल संभावना बनी रहती है दुर्घटना होने के बाद सड़क में कैमरे सहित अन्य संसाधन नहीं होने से वाहनों को पकड़ पाना भी मुश्किल हो जाता है।

Ind vs Nz Final: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हारने वाली टीम को मिलेंगे कितने पैसे, ICC देगी कितने का इनाम ?

यहां जानें – https://hindi.news18.com/cricket/india-vs-new-zealand-final-champions-trophy-2025-winner-gets-how-much-money-know-runner-up-prize-money-9087870.html?utm_medium=social&utm_source=whatsapp&utm_campaign=regular-editorial

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *