खोरपा कंप्यूटर शिक्षक हत्याकांड की गुत्थी सुलझी,सायनाईड जहर देकर की गई की हत्या

खोरपा/हत्या

 

Republic express news 

29 नवंबर को उल्बा(संकरी) के निलगिरी जंगल में मिले खोरपा निवासी कंप्यूटर शिक्षक नरेंद्र साहू 37 वर्ष की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी इस हत्याकांड पर से अभनपुर पुलिस ने पर्दा उठा दिया है मामले में पुलिस की जांच में दुर्ग जिले के रहने वाले आरोपी खुशवंत उर्फ खूबी साहू का नाम सामने आया है जिन्होंने 3 दिसम्बर को अपने दोस्त वीरेंद्र देवांगन पर पत्थर मारकर हत्या कर दी थी उसने नरेंद्र साहू की हत्या की बात भी कबूल ली है।

खोरपा

अभनपुर पुलिस द्वारा शव का पीएम कराया गया पीएम रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा स्पष्ट राय न देकर व्हिसरा प्रिजर्व किया गया था कि प्रिजर्वशुदा सामाग्री का एफएसएल रायपुर से परीक्षण कराया गया, एफएसएल रिपोर्ट में मृतक के व्हिसरा में सायनाईड जहर की मौजूदगी की रिपोर्ट मिलने पर तत्संबंध में थाना रुद्री जिला धमतरी छग के अपकं 76/24 धारा 103(1) बीएनएस के आरोपी खुशवंत उर्फ खुबू रूद्री ने बिरेन्द्र देवांगन की हत्या करना मेमोरेण्डम कथन में स्वीकार करते हुए थाना अभनपुर क्षेत्र के मर्ग सदर के मृतक नरेन्द्र साहू को भी घटना स्थल ग्राम सकरी उल्बा नर्सरी के पास पुलिस द्वारा बरामद जप्त गंगाजल के शिशी में भी सायनाईड जहर को डालकर पिलाकर हत्या करना स्वीकार कर लिया।

खोरपा/हत्या

मिली जानकारी अनुसार दोनों प्रकरणों के मृतकों के संबंध में आरोपी खुशवंत उर्फ खुबू द्वारा तंत्र क्रिया कर रूपया पैसा निकालने प्रलोभित करने मृतकों को पैसा नहीं मिलने पर आरोपी से अपने दिये गये रकम की लगातार मांग करने पर आरोपी द्वारा पैसा न देना पडे कहकर तंत्र क्रिया का बहाना कर सुनियोजित ढंग से दोनों का सायनाईड जहर का उपयोग कर हत्या कर दिया । इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 103(1) के तहत पंजीबद्ध कर लिया है।

बस्तर पत्रकार चंद्रकार हत्याकांड 

https://mpcg.ndtv.in/chhattisgarh-news/deputy-cm-vijay-sharma-on-mukesh-chandrakar-murder-congress-leader-suresh-chandrakar-know-whole-matter-7398839

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *