मुजगहन क्षेत्र में देह व्यापार संचालित करने वाली महिला सहित 4 सहयोगी हुए गिरफ्तार

देह व्यापार मुजगहन थाना/prostitution muzgahan police station

republic express news 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह व अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर के निर्देशानुसार थाना मुजगहन क्षेत्र में चल रहे अनैतिक देह व्यापार पर कर्ण कुमार उके नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर डीएसपी,आई यू.सी ए डब्ल्यू ललिता मेहर, निरी अजीत सिंह थाना राखी, उनि शशि पैकरा थाना टिकरापारा, उनि हरिप्रसाद देवता, आरक्षक सूर्यप्रताप राजपूत नंदलाल अग्रहरि धनेन्द्र जोशी तथा महिला रक्षा टीम से म.प्रधान स्वलेहा शेख, के. पदमा, म.आर पुष्पा एक्का,हेमलता वर्मा, कामिनी तिग्गा द्वारा संयुक्त कार्यवाही किया गया।

देह व्यापार मुजगहन थाना/prostitution muzgahan police station

क्षेत्र में लगातार देह व्यापार की शिकायत के बाद पुलिस ने टीम लगाकर पतासाजी शुरू की मुजगहन क्षेत्र में सूचना मिलने पर पुलिस ने रेड कार्यवाही करते देह व्यापार संचालित करने वाली एक महिला सहित चार लोगो को गिरफ्तार कर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत धारा 3,4,5,7 के तहत कार्यवाही की गई है।

देह व्यापार मुजगहन थाना/prostitution muzgahan police station

गिरफ्तार आरोपी महेश व्यास पिता गोविंद व्यास उम्र 27 साल पता गोकुल चंद्रमा मंदिर के पास बुढापारा थाना कोतवाली रायपुर, तेजेन्दर सिंह पिता जगदीश सिंह उम्र 21 साल पता शीतला मंदिर में पीछे आमापारा थाना आजाद चौक रायपुर, शिवेन्द्र निषाद पिता मनोज निषाद उम्र 21 साल, डीसी कुमार देवदास पिता व्यासनारायण देवदास उम्र 24 साल पता निवासी ग्राम कन्हेरा थाना अभनपुर शामिल है। जिन्हे रिमांड के लिए रायपुर कोर्ट भेज दिया गया।

आदिवासी समाज ने राज्य सरकार से क्यों मांगा 50 लाख का मुआवजा? मचा सियासी बवाल

यहां पढ़ें पूरी खबर- https://tinyurl.com/57dxb7s4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *