शासन के आदेश पर प्रशासन हरकत में आया है रायपुर जिले के अभनपुर,आरंग,खरोरा, गोबरा नवापारा,मंदिर हसौद,तिल्दा नेवरा क्षेत्र में गांव में कोटवारी जमीन को बेचे जाने की खबर से पप्रशासन सकते में आ गया है। राजस्व एवम आपदा प्रबंधन छत्तीसगढ़ शासन सचिव रमेश शर्मा ने पिछले महीने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों के नाम आदेश पत्र जारी कर कोटवारी जमीन में हुए गड़बड़ घोटाला की जानकारी मांगी है जिसमें कितनी जमीन को बेचा गया है, कितनी जमीन की रजिस्ट्री हुआ है जिसकी तलाश तहसीलदारों से लेकर पटवारी पिछले डेढ़ महीने से पुराने रिकॉर्ड को खंगाल रही है।

इस निर्देश के बाद सभी जिला में कोटवारों को जमीनी स्वामी की जगह सेवा भूमि दर्ज करने का आदेश दिया गया है प्रदेश भर में हजारों एकड़ कोतवाली जमीन की खरीदी बिक्री होने की अनुमान जताया जा रहा है। इसे देखते हुए शासन ने आदेश जारी कर कोटवारी भूमि के रिकॉर्ड में जमीन स्वामी की जगह अहस्तांतरित लिखने को कहा है कोटवारों को सरकार व मालगुजारी द्वारा सेवा भूमि अथवा माल पुजारी भूमि मिली थी कोटवार को बढ़ाने पर दूसरे कोटवार पर जमीन हस्तांतरित होती है इसलिए शासन का भी आदेशों के अधिकार में अहस्तांतरित दर्ज किया जाए।
अपर कलेक्टर रायपुर कीर्तिमान राठौर ने कहा कि शासन के आदेश अनुसार जितनी भी कोटवाली जमीन की अवैध रूप से बिक्री हुई है वह जमीन वापस ली जाएगी अगर बेचने के बाद जमीन की रजिस्ट्री हो चुकी है तो रजिस्ट्री भी निरस्त किया जाएगा।
भोले बाबा हाथरस हादसे के बाद पहली बार सामने आया:* कहा- उपद्रवी बख्शे नहीं जाएंगे, पीड़ितों की मदद करेंगे; मुख्य आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार
पढ़ें पूरी खबर
https://dainik.bhaskar.com/2P5ZPsM6ZKb