Raipur police honored the injured policeman who saved his life
पुलिस विभाग में 42 साल से सेवा कर रहे प्रधान आरक्षक शंभूनाथ सिंह की दूध वाले ने बचाई थी जान।
गौरतलब है कि 23 से 24 मई दरमियानी रात्रि में लगभग 12 बजे ड्यूटी से वापस घर जाते समय थाना खमतराई रायपुर में पदस्थ कार्यरत प्रधान आरक्षक शंभूनाथ सिंह जो की रायपुर जिले के वरिष्ठ प्रधान आरक्षक हैं का डुंडा पेट्रोल पंप के पास मवेशी से अचानक टकरा जाने के कारण एक्सीडेंट हो गया था जिसे रायपुर शहर से दूध देकर वापस जाते समय राजा यदु की नजर पड़ी जिन्होंने एक्सीडेंट होकर लगभग 20 मिनट से सड़क पर वर्दी पहने खून से लथपथ पड़े आरक्षक शंभूनाथ सिंह को बड़ी तत्परता से अस्पताल पहुंचा कर उनकी जान बचाई गई।
एक दूध वाले ने दुर्घटना में घायल हवलदार को पहुंचाया अस्पताल https://republicexpressnews.com/a-milkman-took-the-constable-injured-in-the-accident-to-the-hospital/
राजा यदु मुजगहन गांव के निवासी हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष सिंह द्वारा राजा के इस काम को सराहा करते प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर राजा दूधवाले का उत्साह वर्धन किया गया।