जॉब कन्सलटेंसी आफिस खोलकर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखो रुपए की ठगी करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार

ठगी/रायपुर पुलिस/लाखो की ठगी/रिपब्लिक एक्सप्रेस न्यूज/Fraud/Raipur Police/Fraud of lakhs/Republic Express News

They used to cheat unemployed people in the name of giving them jobs

republic express news

बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी।आरोपियान पंडरी एवं अनुपम नगर में खोले थे कॉल सेंटर एवम जॉब दिलाने से संबंधित कार्य के साथ साथ फर्जी नामक वेबसीरीज से प्रभावित होकर नकली नोट छपाई का भी करते थे काम।सभी आरोपी है मूलतः ओड़िशा के निवासी।

आरोपियों के कब्जे से बुलेट वाहन, थार वाहन, सोने चांदी का जेवरात, मोबाइल फोन, नोट छापने का सीट, मशीन एवं अन्य सामान जप्त किया गया है ।

ठगी/रायपुर पुलिस/लाखो की ठगी/रिपब्लिक एक्सप्रेस न्यूज/Fraud/Raipur Police/Fraud of lakhs/Republic Express News

जाने क्या है मामला

विगत कुछ दिनों से रायपुर पुलिस को शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि कुछ लोगों के संगठित गिरोह द्वारा रायपुर में जॉब दिलाने हेतु अलग अलग स्थानों में आफिस का संचालन कर लोगो को जॉब दिलाने का झांसा देकर रूपये लेकर ठगी किया जा रहा है। शिकायत को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, क्राईम संदीप मित्तल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग झा, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, प्रभारी एसीसीयू एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया l जिस पर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में ए सी सी यू एवं थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों के संबंध में लगातार सूचना एवं जानकारी एकत्र किये जा रहे थे।

ठगी/रायपुर पुलिस/लाखो की ठगी/रिपब्लिक एक्सप्रेस न्यूज/Fraud/Raipur Police/Fraud of lakhs/Republic Express News

इसी तारतम्य में संगठित गिरोह का कार्यालय जॉब कन्सलटेंसी जॉब पैन इंडिया नाम से पंडरी रायपुर में संचालन होने की जानकारी प्राप्त होने पर थाना सिविल लाईन एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम के द्वारा रेड कार्यवाही किया गया, जहां कार्यालय बंद होने पर विधिवत कार्यालय को खोलवाकर ऑफिस के अंदर रखे लैपटाप को जप्त किया गया, जिसमें गिरोह के संबंध में विभिन्न जानकारी प्राप्त हुआ और उक्त कार्यालय का एक और ब्रांच अशोका रतन रायपुर में स्थित होने की जानकारी प्राप्त हुई जिस पर पुलिस टीम द्वारा अशोका रतन स्थित कार्यालय में दबिश दिया गया, जहां पर कंपनी के संचालकगण पिन्टू ताण्डी उर्फ बुल्लू एवं कैलाश ताण्डी उर्फ केटी तथा अन्य आकाश ताण्डी, खेत्रो ताण्डी, अभिजीत दीप, विक्की ताण्डी, राज टाकरी, नितेश कुमार बाघ मिले, जिनसे पृथक पृथक पूछताछ करने पर बताये कि ये लोग एक राय हो कर जॉब कन्सलटेंसी जॉब पेन इंडिया कंपनी पंडरी एवं अशोका रतन, अनुपम नगर रायपुर में खोलकर लोगो को जॉब दिलाने हेतु रजिस्ट्रेशन कर, रजिस्ट्रेशन फीस लेते थे व स्वयं इन्टरव्यू में फेल कर कैंडिडेट्स को पास कराने के नाम पर और पैसे वसूल करते थे तथा उन्हें बाद में स्पाईस जेट कंपनी के अपाइटमेंट लेटर के ड्राफ्ट में कैंडिडेट्स के नाम एड्रेस एवं जाब लोकेशन के डिटेल ईमेल आईडी में मेल करते थे, किन्तु इनका स्पाईस जेट कम्पनी से कोई संबंध नही था। साथ ही इनके द्वारा नकली नोट एवं स्टाम्प पेपर छापने हेतु कोरा पेपर एवं वाटर मार्क इंक मंगाकर 500-500- रूपये के नोट को कलर प्रिंटर के माध्यम से छापकर कुछ नोटों को मार्केट में चलाकर कुछ छापे गये नोट को रखना बताया गया। जिस पर आरोपियों के कब्जे से पृथक पृथक 1 रायल इंनफील्ड बुलेट वाहन, 1 थार चारपहिया वाहन, 27 नग मोबाइल फोन, 14 नग कीपेड फोन, 3 नग सोने की चैन, 1 नग सोन की ब्रेसलेट, 3 नग सोने की अंगुठी, 1 नग सोने की नेकलेस, 4 नग लैपटाप, 1 नग कलर प्रिन्टर, 2 सीट 500-500- रूपये छपे हुए नकली नोट (प्रत्येक में 4 नग), 165 नग नोट छापने का कोरा सीट, वाटर मार्क इंक, विभिन्न बैंको का पासबुक, एटीएम कार्ड एवं चेकबुक कुल 23 लाख 75 हजार रूपये जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार अग्रिम कार्यवाही किया गया है।

आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 340/2024 धारा 420, 467, 468, 471, 489(ए), 489(बी), 489(सी), 489(डी), 489(ई), 120बी, 34 भादवि. के तहत् की गई है कार्यवाही।

 

ठगी/रायपुर पुलिस/लाखो की ठगी/रिपब्लिक एक्सप्रेस न्यूज/Fraud/Raipur Police/Fraud of lakhs/Republic Express News

गिरफ्तार आरोपी

1. पिन्टू ताण्डी उर्फ करण उर्फ बुल्लु पिता बालेक ताण्डी उम्र 24 साल साकिन रानीपुर झरिअल थाना सिन्द्धेकला जिला बलांगीर (उडीसा) हाल पता ब्लॉक नम्बर 12, रूम नम्बर 302 अशोका रतन जिला रायपुर।

2. कैलाश ताण्डी उर्फ केटी पिता बालेक ताण्डी उम्र 26 साल साकिन रानीपुर झरिअल थाना सिन्द्धेकला जिला बलांगीर (उडीसा) हाल पता ब्लॉक नम्बर 12, रूम नम्बर 302, अशोका रतन जिला रायपुर।

3. आकाश ताण्डी पिता भास्कर ताण्डी उम्र 28 साल साकिन न्यू राजीव गांधी नगर थाना पदमनापुर जिला दुर्ग हाल पता ब्लॉक नम्बर 12, रूम नम्बर 302 अशोका रतन जिला रायपुर।

4. खेत्रो ताण्डी पिता बाईक ताण्डी उम्र 34 साल साकिन रानीपुर झरियल टिटलागढ़ थाना सिन्द्धेकला जिला बलांगीर (उड़ीसा) हाल पता ब्लॉक नम्बर 12, रूम नम्बर 302, अशोका रतन जिला रायपुर।

5. अभिजीत दीप पिता एजरा दीप उम्र 26 साल साकिन कालाहाण्डी केसिंगा सिरजापाली थाना केसिंगा जिला कालाहाण्डी (उडीसा) हाल पता ब्लॉक नम्बर 12, रूम नम्बर 302, अशोका रतन जिला रायपुर।

6. विक्की ताण्डी पिता बालिक ताण्डी उम्र 19 साल साकिन रानीपुर झरिअल थाना सिन्द्धेकला जिला बलांगीर (उडीसा) हाल पता ब्लॉक नम्बर 12, रूम नम्बर 302 अशोका रतन जिला रायपुर।

7. राज टाकरी पिता त्रिनाथ टाकरी उम्र 22 साल साकिन रानीपुर झरिअल थाना सिन्द्धेकला जिला बलांगीर (उडीसा) हाल पता आकाशवाणी उत्तम नगर सिविल लाईन जिला रायपुर।

8. नितेश कुमार बाघ पिता भु्रगु राम बाघ उम्र 21 साल साकिन करला भावनी पटना, थाना केगांव जिला कालाहाण्डी (उडीसा) हाल पता ब्लॉक नम्बर 12, रूम नम्बर 302 अशोका रतन जिला रायपुर।

ठगी/रायपुर पुलिस/लाखो की ठगी/रिपब्लिक एक्सप्रेस न्यूज/Fraud/Raipur Police/Fraud of lakhs/Republic Express News
फाईल फोटो

NEET पेपर लीक कांड का सबसे बड़ा खुलासा, आरोपी ने उगला सच, बता दिए सारे राज https://hindi.news18.com/news/bihar/patna-neet-paper-leak-scandal-the-biggest-revelation-accused-confessed-paper-was-received-on-4th-may-shocking-unbelievably-8411703.html?utm_medium=social&utm_source=whatsapp&utm_campaign=regular-editorial

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *