Site icon Republic express news

अभनपुर सहित विभिन्न थानों के 73 एसआई, एएसआई का हुआ तबादला

तबादला/raipur police

रिपब्लिक एक्सप्रेस न्यूज 

राजधानी रायपुर में लगातार बढ़ रहे ग्राफो के मद्देनजर कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए रायपुर के नए एसपी लाल उमेद सिंह ने देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुये प्रभारी,एएसआई, एएसआई तबादला किया गया है। गृह विभाग के आदेश में थाना प्रभारी के साथ-साथ उप निरीक्षक और अंदर की टीम में भी बदलाव किए गए हैं कुछ लोगों के तबादला सूची देर शाम को मिली।

 

Exit mobile version