दो अलग अलग हादसे में 3 युवको की मौत,जाने क्या है पूरा मामला

durg accident news

durg accident news

republic news express

दुर्ग जिले के अंजोरा और अमलेश्वर थाना क्षेत्र  में दो अलग-अलग सड़क accident में तीन लोगों की मौत की सामने आया है । मिली जानकारी के अनुसार एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 2 लोगों को रौंद दिया, जिसमें दोनों युवको कि मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरी घटना में खड़े हाईवा में बाइक सवार युवक के टकराने से जान गवाना पड़ा।

durg accident news

प्राप्त सुचना के अनुसार 17 दिसंबर रविवार तड़के 4 बजे दुर्ग के अंजोरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत खैरागढ़ दुर्ग बाईपास मार्ग के पास accident हुआ है। इसमें दो चचेरे भाइयों को अज्ञात वाहन ने ठोकर  मार दी हादसे के बाद वाहन चालक मौके से भाग निकला है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अभिषेक वर्मा (18 साल) और सचिन वर्मा (18 साल) के रूप में हुई है दोनों युवक यूपी के हमीरपुर के रहने वाले बताया जा रहा है ।

 

Accident/AMBIKAPUR NEWS/durg accident news/मौत

 

वहीं दूसरी accident दुर्ग के अमलेश्वर थाना अंतर्गत तर्रा और जामगांव एम के बीच की है जहा  सड़क के किनारे एक हाईवा खड़ी थी, तभी तर्रा गांव निवासी तोमन चतुर्वेदी अपनी बाइक से आया और हाईवा से जा टकराया। इससे उसके सिर और हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई। अधिक खून बह जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है

अब ब्रह्मांड की कोई शक्ति आर्टिकल 370 की वापसी नहीं करा सकती-modi

यहां पढ़ें पीएम मोदी का पूरा इंटरव्यू   https://shorturl.at/wxHN3

Accident/AMBIKAPUR NEWS/durg accident news/मौत
फाईल फोटो

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *