Ration card will be renewed in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद राशन कार्ड का विषय चर्चा में बना हुआ था जिस पर राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए सभी कलेक्टर को खाद विभाग द्वारा राशनकार्ड नवीनीकरण का निर्देश जारी कर दिया गया है वर्तमान में प्रदेश में प्रचलित 76 लाख 94 हजार राशन कार्डों का 25 जनवरी से नवीनीकरण किया जाएगा यह अभियान 29 फरवरी तक चलेगा।
ऐसे होगा राशनकार्ड नवीनीकरण(Cg rashan card renewe)
संबंधित विभाग द्वारा बनाया गए मोबाइल एप में हितग्राहियों के पास वर्तमान में उपलब्ध क्यूआर कोड को स्कैन करने की है, जिसके सुविधा है, जरिए राशनकार्ड के आवेदन संबंधी समस्त जानकारी स्वतः खाद्य विभाग के डेटाबेस से मोबाइल एप के जरिए उपलब्ध हो जाएगी, जिसकी पुष्टि हितग्राही द्वारा अपने मोबाइल के जरिए करते हुए आवेदन सुगमता से प्रस्तुत किया जा सकेगा। राशनकार्डधारियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा राशनकार्ड के नवीनीकरण की प्रकिया को पहले से अधिक बेहतर तथा सरल बनाया गया है, ताकि कोई भी पात्र हितग्राही अपना राशनकार्ड नवीनीकृत कराने से वंचित न हो सके।

खाद्य विभाग द्वारा नया मोबाईल एप्प तैयार किया गया है जिसे राशनकार्डधारी अपने मोबाईल में डाउनलोड कर राशनकार्ड के नवीनीकरण हेतु इलेक्ट्रानिक आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत कर सकता है। हितग्राही द्वारा खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in/ से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। ऐसे हितग्राही जिनके पास एन्ड्राईड मोबाईल नहीं है अथवा जहा पर मोबाईल कनेक्टिविटी नहीं है वहां उचित मूल्य दुकान स्तर पर ऑनलाईन तथा ऑफलाईन प्रक्रिया के जरिए राशनकार्डों हेतु इलेक्ट्रानिक आवेदन प्रस्तुत करने का प्रावधान किया गया है।
राशन कार्ड नवीनीकरण (Cg rashan card renewe)के साथ केवाईसी भी
राशनकार्ड में शामिल सदस्यों में से किसी भी एक सदस्य का ई- केवाईसी पूर्ण होने की स्थिति में हितग्राही द्वारा मोबाइल एप के जरिए इलेक्ट्रानिक आवेदन प्रस्तुत किया जा सकेगा। इस प्रकिया से हितग्राहियों के राशनकार्ड फरवरी 2029 तक नवीनीकृत होने के साथ छूटे हुए सदस्यों के ई-केवाईसी का कार्य भी तेजी से पूर्ण हो जाएगा।

राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए तैयार है मोबाईल एप
राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग द्वारा नया मोबाइल एप्प तैयार किया गया है, जिसे राशनकार्डधारी अपने मोबाइल में डाउनलोड कर राशनकार्ड के नवीनीकरण के लिए इलेक्ट्रानिक आवेदन ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकता है। ऐसे हितग्राही जिनके पास एन्ड्राइड मोबाइल नहीं है अथवा जहा पर मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है, वहां उचित मूल्य दुकान स्तर पर ऑनलाइन तथा ऑफलाइन प्रकिया के जरिए राशनकार्डों के लिए इलेक्ट्रॉनिक आवेदन प्रस्तुत करने का प्रावधान किया गया है।

जहां नेट नहीं वहां के लिए ये है प्रावधान
बस्तर संभाग के जिले जहां मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है या नियमित कनेक्टिविटी नहीं है, वहां हितग्राहियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष छूट का प्रावधान रखा गया है। साथ ही ऐसे अति वृद्ध तथा शारीरिक रूप से निःशक्त हितग्राही, जिनके द्वारा अपना ई-केवाईसी अब तक नहीं कराया गया है, उन्हें भी राशनकार्ड नवीनीकरण में विशेष सुविधा प्रदान की गई है।
गरीबों के लिए फ्री सामान्य को 10 रुपए
अन्त्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित तथा निःशक्तजन श्रेणी के जारी राशनकार्डों के लिए राशनकार्ड नवीनीकरण की पूर्ण प्रकिया निःशुल्क होगी तथा उन्हें नए राशनकार्ड प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार की राशि का भुगतान नहीं करना होगा। यह राशि राज्य शासन द्वारा वहन की जाएगी। सामान्य श्रेणी के एप राशनकार्डधारियों के लिए नवीनीकरण के लिए 10 रुपए लगेंगे।
रामलला की मूर्ति वायरल मूर्ति का क्या है सच! श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने बताया
यहां पढ़ें पूरी खबर➡️ https://shorturl.at/cvy18
