प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोरपा मे 25 लोगो ने किया रक्तदान

खोरपा/phc khorpa

Blood donation camp in PHC Khorpa

republic express news 

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोरपा में आयुष्मान भव:कार्यक्रम के अंतर्गत तीसरी बार रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में 25 लोगो द्वारा रक्तदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएमओ डॉ उमेश विश्वास और अर्जुन धीवर , एल. पी.तारक , देवानंद साहू रहे । कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने रक्तदान से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी देते जरूरत मंदो को रक्तदान करने की अपील की।

पति की मुखबिरी के शक में पड़ोसन के साथ हैवानियत पर उतरी बीवी, घर में घुसकर किया ये सलूक

इन्होंने किया रक्तदान

जसवंत रात्रे, तोमन सिन्हा,शिवम सोनकर,तिलक देवांगन, दुर्जन लाल ध्रुव, रेखचंद देवांगन,सोमदेव देवांगन,धनेंद्र साहू,हरेंद्र साहू, मिथलेश साहू, राकेश साहू,पंकज कदम,छन्नू राम, मोहन सोनी,आलोक वर्मा ,डीएस नेताम, भास्कर खंडारे,संजय साहू,उमेश साहू,जितेंद्र साहू, कृष्ण कुमार साहू, दीनदयाल साहू,कमल नारायण साहू, जितेश कुमार देवांगन ने रक्तदान किया।

खोरपा/phc khorpa

इस अवसर पर संस्था प्रभारी डॉक्टर शारदा प्रसाद साहू, डी. एस.नेताम ग्रामीण चिकित्सा सहायक, रोशन साहू ओएओ, प्रीति गहिरवारे स्टाफ नर्स, प्रज्ञा शीला भतपहरी फार्मासिस्ट, धनेश्वरी साहू ड्रेसर,मोनिका साहू एम एल टी, देवानंद साहू एम एल टी, आलोक वर्मा, पंकज कदम, भास्कर खंडारे, ललिता,इंदु, हेमलता, प्रतिमा,गरिमा देवांगन, कृष्ण कांत साहू, जितेंद्र साहू, सोम देवांगन, जितेश देवांगन,मोहन सोनी आदि उपस्थित रहे।

जेल में इन 6 लोगों से मिल सकेंगे CM केजरीवाल, पत्नी और बच्चों के अलावा दो दोस्तों के दिए नाम

_पढ़ें पूरी खबर, इस लिंक को करें क्लिक_ 👉

https://tinyurl.com/5fxtyunf

खोरपा/phc khorpa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *