ग्राम उल्बा नर्सरी के समीप पिकअप वाहन की टक्कर से 2 लोगो की हुई मौत

Republic express news/उल्बा/पिकअप की टक्कर से मौत

Ulba accident news

रिपब्लिक एक्सप्रेस न्यूज

अभनपुर अंतर्गत ग्राम उल्बा मोड़ नर्सरी के समीप छट्ठी कार्यक्रम में गए मेहमानों को लेने जाने के दौरान पिकअप वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार लोगो को ठोकर मार थी जिससे मौके पर मौत हो गई।

Republic express news/उल्बा/पिकअप की टक्कर से मौत

मिली जानकारी अनुसार पीकप वाहन क्रमांक CG 05 W 3390 में उल्बा के धीवर परिवार ग्राम भटगांव (खोरपा) छट्ठी कार्यक्रम में गए हुए थे। कार्यक्रम के पश्चात बाद कुछ मेहमान को उक्त पीकप वाहन में भटगांव से उल्बा छोडकर बचे मेहमान को लेने के लिए पुन: उल्बा से भटगांव जा रहे थे, कि रात्रि करीब 10 बजे उल्बा नर्सरी के पास पहूंचने पर पीकप वाहन चालक यशवंत पाल निवासी उल्बा के द्वारा पीकप को तेज एंव लापरवाही पूर्वक चलाकर भटगांव से उल्बा आ रहे मोटरसाइकल क्रमांक CG 05 AJ 1491 को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया।

Republic express news/गर्मी/उल्बा

जिससे मो.सा.चालक विश्राम धीवर को गंभीर चोंट लगने पर मौके पर ही मृत्यु हो गई वही पीछे बैठे छबिलाल धीवर को भी गंभीर चोंट लगने से शासकीय अस्पताल अभनपुर लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा चेक करने पर छबिलाल धीवर को मृत घोषित कर दिया साथ ही लकेश धीवर के दाहिने पैर में चोंट आने से शासकीय अस्पताल अभनपुर में भर्ती किया गया है।

पिकअप वाहन चालक के विरुद्ध धारा 279, 304-A, 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

उल्बा/लोकसभा चुनाव 2024

Chhattisgarh Voter Turnout: 7 सीटों का महासमर, कहां हुई कितनी वोटिंग?

पढ़ें पूरी खबर-https://www.chhattisgarhtak.in/chhattisgarh-election/lok-sabha-election-2024/story/chhattisgarh-voter-turnout-71-pc-voter-turnout-recorded-in-seven-lok-sabha-seats-1001752-2024-05-08

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *